Cricket
India vs england: Virat Kohli को इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने बताया बदतमीज, दानिश कनेरिया बोले- क्या हमेशा तुम्हारा ही राज चलेगा?

India vs england: Virat Kohli को इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने बताया बदतमीज, दानिश कनेरिया बोले- क्या हमेशा तुम्हारा ही राज चलेगा?

Danish Kaneria, Virat Kohli, Nick Compton, Lords Test, India Vs England
India vs england: Virat Kohli को इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने बताया बदतमीज, दानिश कनेरिया बोले- क्या हमेशा तुम्हारा ही राज चलेगा?- भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से बढ़त ले ली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले अपने दूसरे टेस्ट […]

India vs england: Virat Kohli को इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने बताया बदतमीज, दानिश कनेरिया बोले- क्या हमेशा तुम्हारा ही राज चलेगा?- भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से बढ़त ले ली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले अपने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया। इस मैच में  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के अग्रेशन को पूरी दुनिया ने देखा। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने इसको लेकर विराट कोहली पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह बदतमीजी से बात करने वाले हैं। अब उनके बयान से बवाल बढ़ गया है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने विराट कोहली का पक्ष लेते हुए कॉम्पटन की जमकर क्लास लगाई है। Danish Kaneria, Virat Kohli, Nick Compton, Lords Test, India Vs England

ये भी पढ़ें- IPL 2021: MS Dhoni’s CSK begins training session at ICC Academy in Dubai after quarantine- Follow live updates

कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के अग्रेशन से बड़ी दिक्कत है। क्या जब वो लोग ऐसा करते हैं तो यह सही है? क्या उनको ही हमेशा अपना राज चलाना है? जब उनके सामने कोई बड़ी टीम आती है तो वह इसी तरह से विरोधी टीम को दवाब में लाने की रणनीति अपनाते हैं। जसप्रीत बुमराह जब बल्लेबाजी के लिए आए तो इंग्लैंड टीम ने उन्हें परेशान करना शुरू किया था। जोस बटलर ने कुछ कहा और बाकी भी उनके पीछे पड़ गए।’

कनेरिया ने  विराट के अग्रेशन का सपोर्ट किया और कहा कि विराट ने किसी को गाली नहीं दी, बल्कि इंग्लैंड को उसी की भाषा में जवाब दिया। कनेरिया ने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर कोहली बस अग्रेशन दिखा रहा था और क्राउड उसका सपोर्ट कर रही थी। जहां तक गाली देने की बात है हम सभी क्रिकेट खेल चुके हैं और जब तक मैदान पर थोड़ी कहासुनी नहीं होती मजा नहीं आता है। मुझे नहीं लगता कोहली ने कोई अपशब्द कहे।’

ये  भी पढ़ें- ओलंपिक चैंपियन Neeraj Chopra के सामने नाचने लगीं ये RJ, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल; Watch Video

Danish Kaneria, Virat Kohli, Nick Compton, Lords Test, India Vs England

Editors pick