Cricket
India vs England: Photos में देखें 8 भारतीय गेंदबाजों की नेट प्रैक्टिस, जानिए पहले टेस्ट में Jasprit Bumrah की जगह कौन हैं दो दावेदार

India vs England: Photos में देखें 8 भारतीय गेंदबाजों की नेट प्रैक्टिस, जानिए पहले टेस्ट में Jasprit Bumrah की जगह कौन हैं दो दावेदार

India vs England: Photos में देखें 6 Indian Bowlers की नेट प्रैक्टिस, पहले टेस्ट में Jasprit Bumrah की Umesh Yadav और Mohammed Siraj दावेदार हैं
India vs England: Photos में देखें 6 भारतीय गेंदबाजों की नेट प्रैक्टिस, जानिए पहले टेस्ट में Jasprit Bumrah की जगह कौन हैं दो दावेदार- टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। यहां दोनों टीम के बीच 5 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा। इस मैच में तेज […]

India vs England: Photos में देखें 6 भारतीय गेंदबाजों की नेट प्रैक्टिस, जानिए पहले टेस्ट में Jasprit Bumrah की जगह कौन हैं दो दावेदार- टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। यहां दोनों टीम के बीच 5 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा। इस मैच में तेज गेंदबाज (Indian Bowlers) जसप्रीत बुमराह की जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया की 21 सदस्यीय टीम में 6 तेज गेंदबाज (Indian Bowlers) और 4 स्पिन ऑलराउंडर शामिल हैं। सभी ने सीरीज को लेकर नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। पहले टेस्ट में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है।

India vs England: यह दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा हो सकते हैं। यह दोनों अच्छे बल्लेबाज भी हैं। तीन तेज गेंदबाजों में ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को जगह मिलना लगभग तय है। तीसरे पेसर के तौर पर बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह उमेश (Umesh Yadav) या सिराज (Mohammed Siraj) को मौका मिल सकता है।

बुमराह का खराब प्रदर्शन
2019 में चोट से उभरने के बाद बुमराह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछले 5 टेस्ट की 10 पारियों में उन्होंने सिर्फ 13 विकेट लिए हैं। पिछली 4 पारियों में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। हाल ही में काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ एक ही विकेट ले सके थे।

उमेश यादव का परफॉर्मेंस
India vs England: उमेश यादव ने काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। इससे पहले भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। पिछली 10 टेस्ट पारियों में उन्होंने 18 विकेट लिए हैं। इनमें से 3 टेस्ट विदेश में खेले गए थे।

ये भी पढ़ें: India Tour of England: अब पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार का इंग्लैंड जाना मुश्किल, BCCI भेज सकता है दोनों के रिप्लेसमेंट

सिराज ने करियर में 5 ही टेस्ट खेले
मोहम्मद सिराज ने करियर में 5 ही टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 16 विकेट लिए हैं। सिराज पिछली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में जीत के मैन हीरो रहे थे। हाल ही में काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ सिराज ने 2 विकेट लिए थे।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, अभिनन्यु ईश्वरन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, शार्दूल ठाकुर, हनुमा विहारी, उमेश यादव और सूर्यकुमार यादव।

Editors pick