Cricket
India vs England: Michael Vaughan ने Joe Root और कोच Chris Silverwood को जमकर लताड़ा, इंग्लैंड की इस रणनीति की आलोचना की

India vs England: Michael Vaughan ने Joe Root और कोच Chris Silverwood को जमकर लताड़ा, इंग्लैंड की इस रणनीति की आलोचना की

Michael Vaughan ने Joe Root और कोच Chris Silverwood को जमकर लताड़ा- India vs England, Chris Silverwood, India tour of england
India vs England: Michael Vaughan ने Joe Root और कोच Chris Silverwood को जमकर लताड़ा, इंग्लैंड की इस रणनीति की आलोचना की– इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच Chris Silverwood और कप्तान जो रूट की भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाउंसर रणनीति के लिये आलोचना की […]

India vs England: Michael Vaughan ने Joe Root और कोच Chris Silverwood को जमकर लताड़ा, इंग्लैंड की इस रणनीति की आलोचना की– इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच Chris Silverwood और कप्तान जो रूट की भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाउंसर रणनीति के लिये आलोचना की है। मैच के पांचवें और अंतिम दिन लंच से पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के पुछल्ले बल्लेबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के लिए लगातार बाउंसर डाले। इन दोनों के बीच नौवें विकेट के लिये 89 रन की अटूट साझेदारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा और बाद में उसकी टीम को 120 रन पर आउट कर दिया। India vs England, Michael Vaughan, Joe Root, Chris Silverwood, India tour of england

ये भी पढ़ें- India vs England: इंग्लैंड को लग सकता है बड़ा झटका, भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट और एशेज सीरीज से बाहर हो सकते हैं Jos Buttler; जानिए कारण?

इंग्लैंड की यह रणनीति हालांकि कारगर साबित नहीं हुई तथा बुमराह और शमी भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचाने में सफल रहे। उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस बारे में बहुत कुछ लिखा और कहा जा चुका है कि जसप्रीत बुमराह को बाउंसर करने की रणनीति इंग्लैंड को उल्टी पड़ी। जो रूट को उनके कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने वास्तव में निराश किया जिन्हें तुरंत ही हस्तक्षेप करना चाहिए था लेकिन मैं कोच से भी हस्तक्षेप की उम्मीद करता था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘सिल्वरवुड ने रूट को यह बताने के लिये किसी को पानी लेकर मैदान पर क्यों नहीं भेजा कि यह सब क्या चल रहा है और वह तुरंत अपनी रणनीति बदले। मैं जानता हूं कि यदि मैं ऐसा करता तो मेरे साथ डंकन फ्लैचर ने ऐसा ही किया होता।’’ वॉन ने कहा कि इस सत्र में इंग्लैंड ने अपने हाथ से मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह दूसरे टेस्ट मैच में महत्वपूर्ण पल था तथा इंग्लैंड ने इसे गंवा दिया। इसके लिए सिल्वरवुड भी जिम्मेदार थे।’’

India vs England, Michael Vaughan, Joe Root, Chris Silverwood, India tour of england

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: ‘Bring Suryakumar Yadav in Indian Playing XI instead of Pujara’, suggests Farokh Engineer

Editors pick