Cricket
India vs England: Mayank agarwal, Umesh yadav और Abhimanyu easwaran की किस्मत है बेहद खराब, बेंच पर ही कट जाएगा पूरा इंग्लैंड दौरा!

India vs England: Mayank agarwal, Umesh yadav और Abhimanyu easwaran की किस्मत है बेहद खराब, बेंच पर ही कट जाएगा पूरा इंग्लैंड दौरा!

India vs England, Mayank agarwal, Umesh yadav, Abhimanyu easwaran India playing x1
India vs England: Mayank agarwal, Umesh yadav और Abhimanyu easwaran की किस्मत है बेहद खराब, बेंच पर ही कट जाएगा पूरा इंग्लैंड दौरा!– टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैच में दोनों टीमों […]

India vs England: Mayank agarwal, Umesh yadav और Abhimanyu easwaran की किस्मत है बेहद खराब, बेंच पर ही कट जाएगा पूरा इंग्लैंड दौरा!– टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है। वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा है। टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में कई खिलाड़ी ऐसे हैं। जिन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है। ऐसा लग रहा है कि आने वाले टेस्ट मैचों में भी वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अगर ऐसा होता है तो वो पूरे इंग्लैंड दौरे पर बेंच पर ही बैठे रह सकते हैं। आईए उन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं। India vs England, Mayank agarwal, Umesh yadav, Abhimanyu easwaran India playing x1

मयंक अग्रवाल

टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज को पहले टेस्ट मैच में खेलना तय माना जा रहा था। शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद पहले विकल्प मयंक अग्रवाल ही थे। लेकिन उन्हें सीरीज शुरू होने से ठीक पहले चोट लग गई। जिस कारण वो टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। उनकी जगह के एल राहुल को मौका मिला। राहुल ने मिले मौके को भुना लिया। उन्होंने शुरू के दो टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी दिखाई। लॉर्ड्स टेस्ट में तो राहुल ने शतक तक जड़ दिया। ऐसे में मयंक अग्रवाल भले ही फीट हो गए हों। लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनको मौका मिलते हुए नजर नहीं आ रहा है। India vs England, Mayank agarwal, Umesh yadav, Abhimanyu easwaran India playing x1

ये भी पढ़ें- England vs India: James Anderson भारत के साथ सीरीज के बाद क्रिकेट को कहेंगे अलविदा, Steve Harmison का दावा

अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड दौरे पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर गए हैं। लेकिन इन्हें भी अब तक सीरीज में मौका नहीं मिला है।   रोहित शर्मा और केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, पृथ्वी शॉ को भी टीम के साथ जोड़ दिया गया है। ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन का इस टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना थोड़ा मुश्किल लग रहाि है। यह तय माना जा रहा है कि उनका ये दौरा बेंच पर ही कट जाएगा।

उमेश यादव

भारतीय टीम तेज गेंदबाज उमेश यादव को इंग्लैंड दौरे पर खेले गए तीन टेस्ट मैच में एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। टीम इंडिया को 2 टेस्ट मैच और खेलने हैं। आने वाले दो टेस्ट मैच में भी उनका टीम में चयन होना ना के बराबर है। इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर कमाल के फॉर्म में हैं। वहीं, अगले टेस्ट मैच में इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका ना देने की बात कही जा रही है। लेकिन उनकी जगह उमेश यादव नहीं बल्कि आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में लिए जाने की चर्चा चल रही है। अगर ऐसा होता है तो उमेश यादव के लिए भी ये दौरा बेंच पर ही बैठकर कट जाएगा। India vs England, Mayank agarwal, Umesh yadav, Abhimanyu easwaran India playing x1

Editors pick