Cricket
INDIA vs ENGLAND LIVE: टीम मैनेजमेंट पर बिफरे पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग, Team में रोहित शर्मा के विकल्प को लेकर कही ये अहम बात

INDIA vs ENGLAND LIVE: टीम मैनेजमेंट पर बिफरे पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग, Team में रोहित शर्मा के विकल्प को लेकर कही ये अहम बात

INDIA vs ENGLAND LIVE: टीम मैनेजमेंट पर बिफरे पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग, Team में रोहित शर्मा के विकल्प को लेकर कही ये अहम बात
INDIA vs ENGLAND LIVE: इंग्लैंड (England Team) के खिलाफ टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने 1 जुलाई को होने वाले टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बैकअप ओपनर ना होने के लिए चयनकर्ताओं से बड़ा सवाल किया है। गौरतलब है […]

INDIA vs ENGLAND LIVE: इंग्लैंड (England Team) के खिलाफ टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने 1 जुलाई को होने वाले टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बैकअप ओपनर ना होने के लिए चयनकर्ताओं से बड़ा सवाल किया है। गौरतलब है कि, अभ्यास मुकाबले में एक दिन खेलने वाले रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव (Rohit Sharma Corona Positive) पाए गए। जिसके बाद बैकअप के तौर पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को इंग्लैंड बुलाया गया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5TH Test LIVE: इंग्लैंड के लिए रवाना हुए मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा की जगह मिल सकती है टीम में जगह

वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान

Everyone said I need to improve my footwork but no one told me how':  Virender Sehwag names 3 cricketers who helped him | Cricket - Hindustan  Times

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं की ओर से एक बड़ी गलती हुई है क्योंकि उन्होंने बैकअप के तौर पर एक अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज को टीम में शामिल नहीं किया। क्योंकि सभी को ये लगता था कि रोहित शर्मा बिल्कुल फिट हैं, शुभमन गिल भी फिट हैं। लेकिन ऐसा किसी को भी नहीं पता था की रोहित इस तरह कोरोना का शिकार बन जाएंगे। उन्होंने आगे कहा हमें कोरोना काल में अपनी टीम के स्क्वाड में 20-22 खिलाड़ियों को रखना चाहिए। यदि आपके पास अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज नहीं है, तो यह आपकी ओर से एक बहुत बड़ी गलती है।

INDIA vs ENGLAND LIVE: बता दें कि, इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को 1 टेस्ट के अलावा 3 वनडे, 3 टी20 मुकाबले भी खेलने हैं। इस दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं अगर रोहित शर्मा कोरोना से नहीं उबरे तो उनकी जगह ऋषभ पंत या बुमराह में से किसी एक को कप्तान बनाया जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्ण।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick