Cricket
India vs England: Sunil Gavaskar, Michael Vaughan सहित इन दिग्गजों ने कहा- इंग्लैंड में सीरीज जीतने का टीम इंडिया के पास सबसे सुनहरा मौका

India vs England: Sunil Gavaskar, Michael Vaughan सहित इन दिग्गजों ने कहा- इंग्लैंड में सीरीज जीतने का टीम इंडिया के पास सबसे सुनहरा मौका

IND VS ENG, India VS England, Michael Vaughn, Sunil Gavaskar, Team IndiaIND VS ENG, India VS England, Michael Vaughn, Sunil Gavaskar, Team India
India vs England: : Sunil Gavaskar, Michael Vaughan सहित इन दिग्गजों ने कहा- इंग्लैंड में सीरीज जीतने का टीम इंडिया के पास सबसे सुनहरा मौका- भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है। मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिछली बार जब भारत ने इंग्लैंड का […]

India vs England: : Sunil Gavaskar, Michael Vaughan सहित इन दिग्गजों ने कहा- इंग्लैंड में सीरीज जीतने का टीम इंडिया के पास सबसे सुनहरा मौका- भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है। मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिछली बार जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था तो परिणाम मेजबान के पक्ष में गए थे। इस सीरीज को लेकर माइकल वॉन, सुनील गावस्कर  हरभजन सिंह और वसीम जाफर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को लगता है कि भारत इंग्लैंड को इंग्लैंड में हरा सकता है। IND VS ENG, India VS England, Michael Vaughn, Sunil Gavaskar, Team India

वसीम जाफर- टीम इंडिया अच्छी तरह तैयार

“मुझे लगता है कि भारत की टीम अब अच्छी तरह से तैयार है। वे लंबे समय से इंग्लैंड में हैं और इंग्लैंड की तुलना में उनके पास पर्याप्त अभ्यास मैच है। इंग्लैंड के बहुत से खिलाड़ी सीरीज से पहले The Hundred में खेल रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें टेस्ट में आने वाली रेड-बॉल प्रैक्टिस की कमी होगी, जो भारतीय टीम के पक्ष में जाएगी।” वसीम जाफर ने अपने यूट्यूब चैनल वीडियो में कहा।”

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st test: Sunil Gavaskar का टेस्ट सीरीज से पहले आया बड़ा बयान, कहा- KL RAHUL को पहले मैच में करनी चाहिए ओपनिंग

जाफर ने आगे कहा, “बेन स्टोक्स के अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने से इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। न केवल एक बल्लेबाज के रूप में बल्कि एक ऑलराउंडर के रूप में वह टीम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जो रूट बेन स्टोक्स पर बहुत अधिक भरोसा करते हैं। जहां तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सवाल है तो उनके अन्य खिलाड़ी उतने अनुभवी नही हैं। मुझे लगता है कि यह भारतीय टीम के पक्ष में जाएगा।”

हरभजन सिंह ने टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, ”भारत के पास निश्चित रूप से वहां सफल होने वाली एक टीम है। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गए जो एकतरफा मैच था। मैच में भारत अच्छा नहीं खेल पाया था। अगर यह भारतीय टीम इंग्लैंड में जीत जाती है तो वह बाकियों से अलग हो जाएगी। मुझे उम्मीद है कि यह टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और सीरीज जीतेगी। मेरी भविष्यवाणी है कि भारत निश्चित रूप से दो या तीन टेस्ट मैच जीतेगा और एक मुकाबला ड्रॉ होगा। यहां तक कि अगर सीरीज ड्रा हो जाती है तो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के कारण यह भारत के लिए बहुत बड़ा लाभ होगा। इंग्लैंड दबाव में होगा क्योंकि वे बेन स्टोक्स के बिना खेलेंगे।”

Michael Vaughn ने कहा- इंग्लैंड में भारत के पास सीरीज जीतने का यह सबसे अच्छा मौका है।

उन्होंने कहा, “बेन स्टोक्स नहीं है और इस तथ्य को देखते हुए कि न्यूजीलैंड ने इस टीम को अभी हाल ही में हराया है। भारत इस श्रृंखला को जीतेगा। उनका यहां जीतने का यह सबसे अच्छा मौका है। पिछली दो बार वे यहां आए हैं। उन्हें बहुत उम्मीदें थीं और फिर किसी कारण से वह हार गए।”

उन्होंने आगे कहा, “स्टोक्स के बिना इंग्लैंड के लिए टीम को संतुलित करना मुश्किल होगा। वे या तो एक कम बल्लेबाज को मौका देंगे या फिर एक कम गेंदबाज के साथ जाएंगे। ऐसे में जो रूट के लिए मैनेज करना मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि भारत 3-1 से जीतने जा रहा है।”

सुनील गावस्कर ने कहा- बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स के बिना भारत को फायदा मिलेगा।

“बेन स्टोक्स बल्ले और गेंद दोनों से गेम-चेंजर रहे हैं और उनका नहीं खेलना भारत के लिए बहुत बड़ा फायदा है। साथ ही जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स की अनुपस्थिति ने इंग्लैंड की टीम को कमजोर किया है।”

गावस्कर ने आगे कहा, “मौजूदा स्थिति में खेलना निश्चित रूप से कठिन है। स्टोक्स आखिर बाहर क्यों हुए हैं। उन्हें सामने आकर कारण बताना चाहिए। उन्होंने ब्रेक लिया है और वो इसका असली कारण बताते हैं तो इससे निश्चित रूप से कई अन्य युवा खिलाड़ियों को मदद मिलेगी जो इसी तरह की स्थिति से गुजर रहे हैं।” गावस्कर को भी लगता है कि टीम इंडिया इस सीरीज में फेवरेट है।

IND VS ENG, India VS England, Michael Vaughn, Sunil Gavaskar, Team India

Editors pick