Cricket
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में भारत को रौंदा, 3 साल बाद पारी से हारी Virat Kohli की टीम; Oliie Robinson ने बरपाया कहर- Follow live updates

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में भारत को रौंदा, 3 साल बाद पारी से हारी Virat Kohli की टीम; Oliie Robinson ने बरपाया कहर- Follow live updates

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में भारत को रौंदा, 3 साल बाद पारी से हारी Virat Kohli की टीम; Oliie Robinson ने बरपाया कहर
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में भारत को रौंदा, 3 साल बाद पारी से हारी Virat Kohli की टीम; Oliie Robinson ने बरपाया कहर- Follow live updates: इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को लीड्स में खेले गए तीसरे मुकाबले में रौंद दिया। इंग्लिश […]

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में भारत को रौंदा, 3 साल बाद पारी से हारी Virat Kohli की टीम; Oliie Robinson ने बरपाया कहर- Follow live updates: इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को लीड्स में खेले गए तीसरे मुकाबले में रौंद दिया। इंग्लिश टीम ने टेस्ट के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी को 278 रनों पर समेट कर मैच पारी और 76 रनों से अपने नाम कर लिया। विराट कोहली की टीम टेस्ट में 3 साल बाद पारी के अंतर से हारी है। इससे पहले 2018 में लॉर्ड्स टेस्ट में उसे पारी से हार का सामना करना पड़ा था। पहली पारी में भारतीय टीम 78 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए थे। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण उसे दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ी।

IND vs ENG 3rd Test: ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज

मैच के चौथे दिन (शनिवार, 28 अगस्त) को भारतीय टीम 2 विकेट पर 215 रन से आगे खेलने उतरी। ऐसा लग रहा था कि भारतीय बल्लेबाज कुछ चमत्कार दिखाएंगे, लेकिन वे इंग्लिश गेंदबाजों के आगे ढेर हो गए। तीसरे दिन नाबाद रहे चेतेश्वर पुजारा अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। वे 91 रन बनाकर ओली रॉबिन्सन का शिकार बन गए। उनके बाद कप्तान कोहली भी चलते बने। विराट ने 55 रन बनाए।

कप्तान के आउट होते ही अन्य बल्लेबाज क्रीज पर टिकने का साहस ही नहीं दिखा पाए। अजिंक्या रहाणे 10 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर चलते बने। रविन्द्र जडेजा ने थोड़ी हिम्मत दिखाई लेकिन दूसरे छोड़ से उन्हें साथ नहीं मिला। वे 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पुछल्ले बल्लेबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी 6, इशांत शर्मा 2 और मोहम्मद सिराज खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। जसप्रीत बुमराह एक रन पर नाबाद रहे।

India vs England 3rd Test live, India vs England Live Streaming- follow Live Updates on hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें- WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भारत पहले स्थान पर पहुंचा, पाकिस्तान-वेस्टइंडीज दूसरे नंबर पर; देखिए लिस्ट

Ind vs Eng Live Streaming, India vs England 3rd Test live- follow Live Updates on hindi.insidesport.in

 

Editors pick