Cricket
India vs England, 1st Test: नस्लवादी ट्वीट के बाद Ollie Robinson को था वापसी का डर, बोले- लगा था इंग्लैंड के लिए नहीं खेल पाऊंगा

India vs England, 1st Test: नस्लवादी ट्वीट के बाद Ollie Robinson को था वापसी का डर, बोले- लगा था इंग्लैंड के लिए नहीं खेल पाऊंगा

Ollie Robinson, ollie robinson tweets, India vs England, 1st Test, India Tour of England, India VS England
India vs England, 1st Test: नस्लवादी ट्वीट के बाद Ollie Robinson को था वापसी का डर, बोले- लगा था इंग्लैंड के लिए नहीं खेल पाऊंगा- पुराने नस्लवादी ट्वीट के कारण निलंबन के बाद शानदार वापसी करने वाले ओली रॉबिनसन ने इसे अपने जीवन का सबसे कठिन दौर बताया है। टीम इंडिया के खिलाफ इस खिलाड़ी […]

India vs England, 1st Test: नस्लवादी ट्वीट के बाद Ollie Robinson को था वापसी का डर, बोले- लगा था इंग्लैंड के लिए नहीं खेल पाऊंगा- पुराने नस्लवादी ट्वीट के कारण निलंबन के बाद शानदार वापसी करने वाले ओली रॉबिनसन ने इसे अपने जीवन का सबसे कठिन दौर बताया है। टीम इंडिया के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने कहा कि उन्हें शक था कि क्या वह कभी इंग्लैंड के लिए दोबारा खेल सकेंगे । ओली रॉबिन्सन के एक दशक पुराने नस्लवादी ट्वीट के कारण उन पर आठ मैचों का प्रतिबंध लगा था। इनमें से तीन मैचों से वह बाहर रह चुके हैं लेकिन उनकी माफी के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है। Ollie Robinson, ollie robinson tweets, India vs England, 1st Test, India Tour of England, India VS England

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test: KL Rahul ने पहली पारी के प्रदर्शन को लेकर किया खुलासा, कहा- पिछले England दौरे से काफी कुछ सीखा

उन्होंने आगे कहा, ”कुछ साल में मैं 30 वर्ष का हो जाऊंगा और मेरी जगह कोई और ले लेगा। मुझे अपने कैरियर को लेकर संदेह हुआ लेकिन खुशी है कि आज सब कुछ अच्छा रहा।”

उस दौर के बारे में उन्होंने कहा, ”वह क्रिकेट में मेरे सबसे कठिन कुछ सप्ताह थे। शायद मेरी जिंदगी में। इसका मुझ पर ही नहीं बल्कि परिवार पर भी असर पड़ा।

उन्होंने कहा, ”मैं उस घटना से काफी परिपक्व हो गया हूं। मैने बहुत कुछ सीखा है। मैं एक पिता भी हूं और अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ पेश आने की कोशिश करता हूं।”

बता दें, टीम इंडिया की पारी में ओपनर लोकेश राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हीरो रहे। राहुल ने अपनी 12वीं और जडेजा ने 16वीं फिफ्टी लगाई। राहुल ने 84 और जडेजा ने 56 रन की पारी खेली। इनके अलावा रोहित शर्मा ने 36 और ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली गोल्डन डक के साथ पहली बॉल पर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिंसन ने सबसे ज्यादा 5 और जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट लिए। Ollie Robinson, ollie robinson tweets, India vs England, 1st Test, India Tour of England, India VS England

ये भी पढ़ें- India vs England, 1st Test: Zaheer Khan declares, ‘R Jadeja’s superior ability with bat helped him clinch the spot ahead of R Ashwin’

Editors pick