IND vs AUS T20 Series: शेड्यूल, स्क्वॉड, वेन्यू, लाइव स्ट्रीमिंग समेत जानें हर डिटेल

IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज की पूरी डिटेल

IND vs AUS T20 Series All need to know
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जाएगी 5 मैचों की टी20 सीरीज।

IND vs AUS T20 Series: भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त मिली। हालांकि अब टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप की इस हार पर ज्यादा दिनों तक विचार करने का मौका नहीं होगा क्योंकि महज 233 नवंबर से टीम इंडिया को घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

इस टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कमान सौंपी गई है। वर्ल्ड कप फाइनल के अगले दिन (20 नवंबर) घोषित टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत वर्ल्ड कप खेले ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ को पहले तीन मैचों के लिए उपकप्तान बनाया गया है, जबकि आखरी दो मैचों के लिए श्रेयर अय्यर को चुना गया है, जो टीम के उपकप्तान भी होंगे।

भारतीय टी20 के कप्तान हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप के दौरान एड़ी में लगी चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। पंड्या के बाद इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 और वनडे सीरीज से बाहर होने की संभावना है।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बारे में जानें सब कुछ (IND vs AUS T20 Series- All you need to know)

भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 तक खेली जाएगी। इस टी20 सीरीज में 5 मैच खेले जाएंगे। इस टी20 सीरीज के मैच विशाखापत्तनम, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे।

कब शुरू होगी भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से होगी।

कब खत्म होगी भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक होगी।

कितने मैच होंगे भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में 5 मैच खेले जाएंगे।

कहां-कहां होंगे भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के मैच?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के मैच पांच वेन्यू विशाखापत्तनम, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे।

कितने बजे से खेले जाएंगे भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के मैच?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

कहां से देखें भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर वेबसाइट पर देख सकते हैं।

कहां से देखें भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स 18 और कलर्स सिनेप्लेक्स चैनलों पर देख सकते हैं।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल (IND vs AUS T20 Series Schedule)

23 नवंबर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20, विशाखापत्तनम, शाम 7 बजे (IST)

26 नवंबर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20, त्रिवेंद्रम, शाम 7 बजे (IST)

28 नवंबर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20, गुवाहाटी, शाम 7 बजे (IST)

1 दिसंबर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20, नागपुर, शाम 7 बजे (IST)

3 दिसंबर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20, हैदराबाद, शाम 7 बजे (IST)

भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज स्क्वॉड (IND vs AUS T20 Series Squads)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

भारत टी20 स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान वर्ल्ड कप के दौरान ही हो गया था। टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में उसकी वर्ल्ड कप में खेली टीम के 8 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को इस टी20 टीम की कमान सौंपी गई है।

ऑस्ट्रेलिया टी20 स्क्वॉड: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडॉर्फ, शीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोस इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा।

Share This: