Cricket
India Tour of West Indies: चार्टर फ्लाइट से कैरेबियाई धरती पर पहुंचेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा को दिया गया शॉर्ट वेकेशन

India Tour of West Indies: चार्टर फ्लाइट से कैरेबियाई धरती पर पहुंचेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा को दिया गया शॉर्ट वेकेशन

India Tour of West Indies: चार्टर फ्लाइट से कैरिबियन पहुंचेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा के लिए शॉर्ट वेकेशन
India Tour of West Indies: इंग्लैंड (England) के बाद अब टीम इंडिया (Team India) अब तीन मैचों के वनडे और पांच मैचों के टी20 दौरे के लिए कैरिबियाई दौरे (India Tour of WI) पर है। बीसीसीआई (BCCI) ने पूरी शिखर टीम के लिए चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था की है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई […]

India Tour of West Indies: इंग्लैंड (England) के बाद अब टीम इंडिया (Team India) अब तीन मैचों के वनडे और पांच मैचों के टी20 दौरे के लिए कैरिबियाई दौरे (India Tour of WI) पर है। बीसीसीआई (BCCI) ने पूरी शिखर टीम के लिए चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था की है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली वनडे टीम सोमवार को मैनचेस्टर से उड़ान भरी। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत जिन लोगों को वनडे से आराम दिया गया है, उनके लिए थोड़ी छुट्टी होगी।

India vs West Indies की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

16 सदस्यीय वनडे टीम में संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल शामिल होंगे। बता दें कि, ये तीनों इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। उन्हें मंगलवार तक त्रिनिदाद और टोबैगो में पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने के लिए कहा गया है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित कोचिंग स्टाफ सहित बाकी टीम मंगलवार को सीधे मैनचेस्टर से उड़ान भरेगी।

हालांकि, विराट कोहली, जिन्होंने ब्रेक ले लिया है और वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा नहीं हैं, लंदन में वापस रहेंगे। उनका परिवार उनके साथ जाएगा और वे इंग्लैंड में एक अज्ञात स्थान पर चले जाएंगे। वह 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए ही वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें: Ben Stokes Retirement: स्टोक्स के अचानक वनडे से रिटायरमेंट पर आया Virat Kohli रिएक्शन, बताया सबसे बड़ा विरोधी

India Tour of West Indies: Team India to board charter flight to Caribbean on Tuesday, short vacation for Rohit Sharma: Follow Live Updates

India Tour of West Indies: IND vs WI के बारे में जानकारी

दरअसल, जो खिलाड़ी इंग्लैंड में थे, उन्होंने सोमवार को चार्टर फ्लाइट से सीधे कैरिबियन के लिए उड़ान भरी। वहीं बाकी 19 जुलाई तक पोर्ट ऑफ स्पेन में असेंबल होंगे। साथ ही BCCI ने किसी भी COVID-19 मामलों से बचने के लिए चार्टर फ्लाइट रूट का इस्तेमाल किया है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन वनडे टीम की कमान संभालेंगे। तो दो अन्य कप्तानों ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार वनडे टीम से बाहर हैं। शुभमन गिल की वनडे टीम में वापसी हुई है। वहीं रवींद्र जडेजा को वनडे टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, अवेश खान और हर्षल पटेल फिर से टीम में शामिल होंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी पूरी सीरीज के लिए आराम दिया गया है। टी20 टीम के खिलाड़ियों को कुछ समय के लिए छुट्टी दे दी गई है। रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ एक छोटी छुट्टी के लिए कैरेबियाई दौरे पर जाएंगे और 29 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे। जबकि, विराट कोहली को पूरे दौरे से आराम दिया गया है।

भारत का वेस्ट इंडीज दौरा, 2022 (वनडे और टी20)
Day Date Match Venue
Friday 22nd July 1st ODI Port of Spain
Sunday 24th July 2nd ODI Port of Spain
Wednesday 27th July 3rd ODI Port of Spain
Friday 29th July 1st T20 Tarouba, Trinidad
Monday 1st August 2nd T20 Basseterre, St Kitts
Tuesday 2nd August 3rd T20 Basseterre, St Kitts
Saturday 6th August 4th T20 Florida, US
Sunday 7th August 5th T20 Florida, US

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत वेकेशन पर

Rohit Sharma-Ritika Sajdeh head to Maldives after IPL 2022, check viral pics

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा 5 मैचों की टी 20 सीरीज से पहले कैरिबियन में एक वेकेशन मनाएंगे। जबकि उनके मंगलवार को चार्टर उड़ान में सवार होने की उम्मीद है, हालांकि, ये उनके ऊपर छोड़ दिया गया है। तो वहीं ऋषभ पंत को भी 29 जुलाई से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल होने से पहले एक छोटी छुट्टी मिली है। ऋषभ और रोहित दोनों को 27 जुलाई तक टीम में वापस रिपोर्ट करना होगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick