Cricket
India Tour of West Indies: इस हफ्ते होगा केएल राहुल और कुलदीप यादव का फिटनेस टेस्ट, 29 जुलाई से भारत खेलेगा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज : Follow Live Updates

India Tour of West Indies: इस हफ्ते होगा केएल राहुल और कुलदीप यादव का फिटनेस टेस्ट, 29 जुलाई से भारत खेलेगा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज : Follow Live Updates

India Tour of WestIndies: इस हफ्ते होगा केएल राहुल और कुलदीप यादव का फिटनेस टेस्ट, 29 जुलाई से भारत खेलेगा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज : Follow Live Updates
India Tour of WestIndies: केएल राहुल (KL Rahul) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का इस हफ्ते फिटनेस टेस्ट होना है। जिसके बाद तय किया जाएगा की ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ 29 जुलाई से खेले जाने वाली सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं। बता दें कि, इन दोनों खिलाड़ियों का ये […]

India Tour of WestIndies: केएल राहुल (KL Rahul) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का इस हफ्ते फिटनेस टेस्ट होना है। जिसके बाद तय किया जाएगा की ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ 29 जुलाई से खेले जाने वाली सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं। बता दें कि, इन दोनों खिलाड़ियों का ये टेस्ट बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में होगा। India vs West Indies की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

बता दें कि, एक चयन समिति के सदस्य ने बताया कि,’केएल राहुल और कुलदीप यादव दोनों का इस हफ्ते फिटनेस टेस्ट होगा। उनकी रिकवरी सच में अच्छी चल रही है और हमें उम्मीद है कि वे टीम में जल्द वापसी करते हुए नजर आएंगे। वहीं कुलदीप अपनी चोट से 80% उबर चुके हैं। जबकि केएल रिकवरी कुलदीप के मुताबिक काम है क्योंकि राहुल ही हाल ही में सर्जरी हुई थी। लेकिन उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है और हम अब फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद ही फैसला लेंगे।’
KL Rahul Fitness Update: गौरतलब है कि भारतीय उप-कप्तान केएल राहुल की हाल ही में जर्मनी सर्जरी हुई थी जिस वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ और इंग्लैंड दौरे पर पूरी तरह टीम से बहार रहे थे। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। ऐसे में अगर राहुल की टीम में वापसी होती है तो टीम और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। वहीं केएल राहुल ने बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। वह लगातार नेट्स में अभ्यास कर रहे हैं।
India vs South Africa - "Hard To Accept...": KL Rahul Posts Emotional Note After Injury Rules Him Out Of SA T20I Series | Cricket News
India Tour of WestIndies

Kuldeep Yadav Fitness Update: कुलदीप यादव की टीम में वापसी होना लगभग तय है। क्योंकि ये खिलाड़ी काफी हद तक अपनी चोट से उबर गया है। बता दें कि, कुलदीप को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में हाथ में चोट लगी थी। जिसके बाद ये खिलाड़ी टीम से बहार हो गया था। लेकिन अब कुलदीप यादव ने एनसीए में गेंदबाजी शुरू कर दी है और अब उनके फिटनेस टेस्ट से तय होगा कि वह पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे या नहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kuldeep yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18)

India’s squad for 5 T20Is: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल (फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा तय), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव (फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा तय), भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

India tour of West Indies, 2022 (ODI & T20Is)
Day Date Match Venue
Friday 22nd July 1st ODI Port of Spain
Sunday 24th July 2nd ODI Port of Spain
Wednesday 27th July 3rd ODI Port of Spain
Friday 29th July 1st T20 Tarouba, Trinidad
Monday 1st August 2nd T20 Basseterre, St Kitts
Tuesday 2nd August 3rd T20 Basseterre, St Kitts
Saturday 6th August 4th T20 Florida, US
Sunday 7th August 5th T20 Florida, US

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick