Cricket
India Tour of Sri Lanka: Shikhar Dhawan को वर्ल्डकप टीम में बनानी है जगह, तो करना होगा ये काम- वीवीएस लक्ष्मण

India Tour of Sri Lanka: Shikhar Dhawan को वर्ल्डकप टीम में बनानी है जगह, तो करना होगा ये काम- वीवीएस लक्ष्मण

India Tour of Sri Lanka: Shikhar Dhawan को वर्ल्डकप टीम में बनानी है जगह, तो करना होगा ये काम- वीवीएस लक्ष्मण
India Tour of Sri Lanka: Shikhar Dhawan को वर्ल्डकप टीम में बनानी है जगह, तो करना होगा ये काम- वीवीएस लक्ष्मण: शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है, टीम इंडिया और मेजबान के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. बतौर कप्तान शिखर धवन पहली […]

India Tour of Sri Lanka: Shikhar Dhawan को वर्ल्डकप टीम में बनानी है जगह, तो करना होगा ये काम- वीवीएस लक्ष्मण: शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है, टीम इंडिया और मेजबान के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. बतौर कप्तान शिखर धवन पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगे तो उनके सामने कई चुनौतियां होंगी. श्रीलंका टीम का प्रदर्शन पिछली सीरीज में अच्छा नहीं रहा, ऐसे में शिखर धवन पर जिम्मेदारी बढ़ गई होगी कि वह हाल में टीम इंडिया का ये दौरा सफल बनाए. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिहाज से भी शिखर धवन के लिए श्रीलंका दौरा महत्त्वपूर्ण होने वाला है, ये मानना है पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का.

India Tour of Sri Lanka- स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने कहा- शिखर धवन जानते हैं कि भारत श्रीलंका सीरीज उनके लिए बहुत मौका है, और उन्हें इसे हर हाल में भुनाना है. आगामी टी20 वर्ल्डकप के मद्देनजर भी श्रीलंका दौरा धवन के लिए महत्वपूर्ण है. उनके सामने बतौर ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल जो भारत के लिए ओपनिंग करते हैं, के साथ कई कम्पटीशन है. वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली साफ कर चुके हैं कि वह भी टी20 फॉरमेट में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करना चाहते हैं. तो ऐसे में धवन को श्रीलंका दौरे पर रन बनाने होंगे.

ये भी पढ़ें- India Tour of England: सवालों के घेरे में टीम मैनेजमेंट, क्या चोटिल शुभमन गिल को बनाया गया टीम इंडिया का हिस्सा?

2020 से पहले शिखर धवन की जगह थी पक्की!

SL vs IND- शिखर धवन 2020 से पहले भारतीय टीम के लिए सीमित ओवरों में पारी की शुरुआत करते थे, उनका प्रदर्शन अच्छा था और उनकी ओपनिंग पोजीशन लगभग पक्की हुआ करती थी. धवन ने टी20 की 63 पारियों में 1673 रन बनाए, इसमें उनका औसत 27.88 रहा. लेकिन लोकेश राहुल के प्रदर्शन के कारण शिखर धवन के लिए मुश्किलें खड़ी हुई. टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ राहुल करने लगे, वहीं इस पोजीशन पर कई प्लेयर्स समर्थ नजर आने लगे.

कप्तान विराट कोहली साफ कर चुके हैं कि टीम इंडिया के लिए टी20 में पारी की शुरुआत लोकेश राहुल और रोहित शर्मा करेंगे, उन्होंने दोनों की पारियों को भी साराह था.

शिखर धवन को बनाने होंगे रन – वीवीएस लक्ष्मण

SL vs IND- वीवीएस लक्ष्मण ने शिखर धवन को।लेकर कहा, वह पहली बार टीम इंडिया को लीड करने जा रहे हैं जो किसी के लिए भी गौरव की बात होगी लेकिन धवन का लक्ष्य दौरे पर अधिक रन बनाने का होना चाहिए, ताकि वह आगामी वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी पक्की कर पाए.

Editors pick