Cricket
India Tour of Sri Lanka: स्टंप के पीछे अब नहीं हैं MS Dhoni, तो Kuldeep Yadav को खुद ही निकालना होगा अपनी मुश्किलों का हल – पूर्व भारतीय स्पिनर

India Tour of Sri Lanka: स्टंप के पीछे अब नहीं हैं MS Dhoni, तो Kuldeep Yadav को खुद ही निकालना होगा अपनी मुश्किलों का हल – पूर्व भारतीय स्पिनर

India Tour of Sri Lanka: स्टंप के पिछे अब नहीं हैं MS Dhoni, तो Kuldeep Yadav को खुद ही निकालना होगा समाधान – Venkatapathy Raju
India Tour of Sri Lanka: स्टंप के पीछे अब नहीं हैं MS Dhoni, तो Kuldeep Yadav को खुद ही निकालना होगा अपनी मुश्किलों का हल – पूर्व भारतीय स्पिनर : पूर्व भारतीय स्पिनर वेंकटपति राजू (Venkatapathy Raju) को लगता है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के पास रणनीतिक सलाह के लिए विकेट के पीछे अब […]

India Tour of Sri Lanka: स्टंप के पीछे अब नहीं हैं MS Dhoni, तो Kuldeep Yadav को खुद ही निकालना होगा अपनी मुश्किलों का हल – पूर्व भारतीय स्पिनर : पूर्व भारतीय स्पिनर वेंकटपति राजू (Venkatapathy Raju) को लगता है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के पास रणनीतिक सलाह के लिए विकेट के पीछे अब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) मौजूद नहीं है तो उन्हें खुद ही टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले फॉर्म में वापसी का तरीका ढूंढना होगा जिसमें वह मैच विजेता हो सकते हैं।

धोनी की कप्तानी में कुलदीप काफी तेजी से आगे बढ़े थे लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में उनकी फॉर्म में गिरावट आ गई जिससे वह टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए।

पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता राजू ने कहा, “श्रीलंका ( India Tour of Sri Lanka) की पिचें धीमी होंगी और उसके (कुलदीप) लिए वापसी करना अच्छा होगा। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) और टी20 विश्व कप के लिए संयुक्त अरब अमीरात की पिचें सूखी और स्पिनरों के मुफीद होने की संभावना है, तो इसमें कुलदीप मैच विजेता हो सकते हैं।”

कुलदीप को कप्तान के आत्मविश्वास की जरूरत है लेकिन राजू चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश का यह स्पिनर अपनी शीर्ष फॉर्म में वापसी के लिए खुद ही हल निकाल ले।

उन्होंने कहा, “लेकिन दुर्भाग्य से हम सभी जानते हैं कि किस तरह कप्तानों ने कुलदीप के आगे बढ़ने में बड़ी भूमिका निभाई है। वह हमेशा से कहता रहा है कि वह धोनी की कप्तानी में खेलने में बहुत सहज महसूस करता था, लेकिन धोनी हमेशा उसके लिए नहीं रहेगा क्योंकि उसका करियर खत्म हो गया है इसलिए उम्मीद करते हैं कि उसे ही इसका हल निकालना होगा।”

राजू ने कहा, “वह अब भी बहुत शानदार गेंदबाज है। वह युवा है इसलिए जब आपके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव हो तो ध्यान केंद्रित करना पूरी तरह से उसी पर निर्भर करता है, वह हमेशा ही विकेट लेने वाला गेंदबाज रहा है, वह कभी भी रक्षात्मक गेंदबाज नहीं रहा।” 

नोट – भाषा

ये भी पढ़ें – IPL में धमाके के लिए तैयार धोनी, टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा फिट नजर आ रहे माही!

Editors pick