Cricket
India Tour of Sri Lanka: Shikhar dhawan और Prithvi Shaw ने खेला Music & Mime गेम, देखना न भूलें BCCI द्वारा शेयर ये मजेदार वीडियो

India Tour of Sri Lanka: Shikhar dhawan और Prithvi Shaw ने खेला Music & Mime गेम, देखना न भूलें BCCI द्वारा शेयर ये मजेदार वीडियो

India Tour of Sri Lanka: Shikhar dhawan और Prithvi Shaw ने खेला Music & Mime गेम, देखना न भूलें BCCI द्वारा शेयर ये मजेदार वीडियो
India Tour of Sri Lanka: Shikhar dhawan और Prithvi Shaw ने खेला Music & Mime गेम, देखना न भूलें BCCI द्वारा शेयर ये मजेदार वीडियो- शिखर धवन की अगुवाई में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम की टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं के लिए […]

India Tour of Sri Lanka: Shikhar dhawan और Prithvi Shaw ने खेला Music & Mime गेम, देखना न भूलें BCCI द्वारा शेयर ये मजेदार वीडियो- शिखर धवन की अगुवाई में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम की टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं के लिए सोमवार को मुंबई से श्रीलंका पहुंच गई है. श्रीलंका रवाना होने से पहले धवन और पृथ्वी शॉ एक गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”आपकी टीम के साथी शब्दों की नकल करते हैं और बोलते हैं. यह अनुमान लगाने का खेल बहुत जल्द एक मजेदार मोड़ लेता है #TeamIndia #SLvIND

बीसीसीआई ने आज एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शिखर धवन और पृथ्वी शॉ गेसिंग गेम खेल रहे हैं. इस वीडियो में शिखर धवन ने पहले कई सही और कुछ में वो अटकते हुए गेसिंग करते हुए नजर आए. जिसके बाद पृथ्वी शॉ का नंबर आया और वो भी कई बार एक बार में सही जवाब नहीं दे पाए. पृथ्वी शॉ ने इस गेम का नाम बताया, उन्होंने कहा कि इसे Music & Mime कहा जाता है.

इस गेम के बारे में बताते हुए पृथ्वी शॉ ने शिखर धवन से कहा कि इसमें हमारे पास दो कार्ड हैं , जिसमें पहले कार्ड में खिलाड़ियों के नाम और दूसरे में डिस ( Foods) के नाम है. इनमें से आपको एक को चुनना है. वहीं इस गेम में पृथ्वी शॉ ने शिखर धवन को विजेता बताया है. जिसके बाद इस गेम के लिए उन्होंने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को नॉमिनेट किया है.

India Tour of Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे सलामी बल्लेबाज ने रवाना होने से पहले कहा, ‘यह बहुत अच्छी टीम है। हमारी टीम में सकारात्मकता है, विश्वास है और पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है। टीम के खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं। यह हमारे लिए एक नई चुनौती है, लेकिन इसके साथ ही यह हम सभी के लिए अपना कौशल दिखाने का शानदार मौका है। टीम से जुड़ा हर एक खिलाड़ी इसका इंतजार कर रहा है। हमारे क्ववारंटाइन के 13-14 दिन गुजर चुके हैं और खिलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं। हमारे पास तैयारी के लिए 10-12 दिन हैं।’

ये भी पढ़ें- India Tour of Sri Lanka: शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया श्रीलंका पहुंची, देखिए तस्वीरें

SL vs IND: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख द्रविड़ ने टीम की रवानगी से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस संक्षिप्त दौरे पर हमसे यह उम्मीद करना शायद अवास्तविक होगा कि हर किसी को मौका दिया जाये जिसमें तीन टी20 मैच और तीन वनडे हैं और चयनकर्ता भी वहां होंगे.’’

इस साल के विश्व कप के लिये टी20 टीम में जगह बनाने के लिये इन खिलाड़ियों में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की तिकड़ी शामिल है. श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला 13 जुलाई से वनडे के साथ शुरू होगी जिसके बाद 21 जुलाई से टी20 मैच खेले जायेंगे.

श्रीलंका का भारत दौरा: भारत के श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई की योजना

India Tour of Sri Lanka: भारत में 28 जून तक क्वारंटाइन (प्रत्येक में 7 दिन हार्ड और सॉफ्ट क्वारंटाइन)
28 जून को श्रीलंका के लिए उड़ान भरें
1 जुलाई तक सख्त क्वारंटाइन
1 जुलाई के बाद अभ्यास की अनुमति
श्रीलंका में क्वारंटाइन 5 जुलाई को खत्म हो रहा है
सीरीज का पहला वनडे 13 जुलाई से शुरू
पहले वनडे से पहले इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया

नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह

Editors pick