Cricket
India tour of South Africa: विराट कोहली ने वनडे कप्तानी से हटाए जाने के फैसले पर दिया बयान, कहा- मुझे 90 मिनट पहले पता चला

India tour of South Africa: विराट कोहली ने वनडे कप्तानी से हटाए जाने के फैसले पर दिया बयान, कहा- मुझे 90 मिनट पहले पता चला

India tour of South Africa : Virat Kohli को चयनकर्ताओं ने नहीं दिया था 48 घंटे का समय, कहा- मीटिंग में ही कप्तानी से हटाने का फैसला हो गया था
India tour of South Africa-Virat Kohli Press Conference-Virat Kohli: 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम वहां 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली वनडे सीरीज से आराम लेना चाह रहे थे। लेकिन […]

India tour of South Africa-Virat Kohli Press Conference-Virat Kohli: 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम वहां 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली वनडे सीरीज से आराम लेना चाह रहे थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस प्रेस कांफ्रेंस में इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि वह वनडे सीरीज मे चयन के लिए उपलब्ध हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

  • अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हैं।
  • विराट कोहली ने कहा कि चयनकर्ताओं ने उन्हें 48 घंटे का समय नहीं दिया था। कोहली ने कहा कि मुझे मीटिंग में ही कप्तानी से हटाने का फैसला हो गया था।
  • उन्होंने कहा कि चयनकर्ता और मेरे बीच कुछ खास बातचीत नहीं हुई थी। जो भी बातचीत हुई वह सही तरीके से नहीं की गई। मुझसे 8 दिसंबर को टेस्ट टीम के चयन की मीटिंग के लिए 90 मिनट पहले संपर्क किया गया था।
  • मेरे टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद से चयनकर्ताओं से मेरी 8 दिसंबर तक कोई बातचीत नहीं हुई थी। मुख्यचयनकर्ता और मैं दोनों ही टेस्ट टीम के चयन को लेकर सहमत थे।
  • चीफ सिलेक्टर ने फोन पर बातचीत के आखिर में मुझे बताया कि 5 चयनकर्ताओं ने यह फैसला किया है कि मुझे यह नहीं बताया जाएगा कि मुझे वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है। जिसका मैंने जवाब दिया ठीक है।
  • विराट कोहली ने कहा, “भारत को टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के अनुभव की कमी खलेगी, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं”।
  • विराट कोहली ने कहा, “मैंने अपनी कप्तानी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, मुझे टीम इंडिया का नेतृत्व करने पर बहुत गर्व है – टीम के लिए प्रदर्शन करने के लिए मेरा प्रेरणा स्तर कम नहीं होगा। मैं जिम्मेदारी के प्रति ईमानदार रहा हूं।
  • विराट कोहली ने कहा, “मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई समस्या नहीं है – मैं पिछले 2.5 वर्षों से स्पष्ट कर रहा हूं – मैं सचमुच थक गया हूं”।
  • गांगुली ने कहा था, ‘मैंने विराट कोहली से टी20 कप्तान के पद से हटने का अनुरोध किया। इस पर कोहली ने कहा, ‘मुझे किसी ने टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा। बीसीसीआई ने स्थिति को इतनी बुरी तरह से संभाला और पिछले कुछ हफ्तों में चीजें और खराब हो गईं।

India tour of South Africa-Virat Kohli Press Conference-Virat Kohli: IND vs SA 2021-22 – टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट मैच, 26-30 December 2021, SuperSport Park, सेंचुरियन
  • दूसरा टेस्ट मैच, 03-07 January 2022, Imperial Wanderers, जोहान्सबर्ग
  • तीसरा टेस्ट मैच, 11-15 January 2022, Six Gun Grill Newlands, केपटाउन

India tour of South Africa-Virat Kohli Press Conference-Virat Kohli: IND vs SA ODI 2022 – वनडे सीरीज का शेड्यूल  

  • पहला वनडे मैच– 19 January 2022, Eurolux Boland Park, पार्ल
  • दूसरा वनडे मैच– 21 January 2022, Eurolux Boland Park, पार्ल
  • तीसरा वनडे मैच– 23 January 2022, Six Gun Grill Newlands, केपटाउन

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick