Cricket
India tour of South Africa: ये 2 गेंदबाज करेंगे भारतीय बल्लेबाजों को परेशान! देखें भारत के खिलाफ इनका रिकॉर्ड

India tour of South Africa: ये 2 गेंदबाज करेंगे भारतीय बल्लेबाजों को परेशान! देखें भारत के खिलाफ इनका रिकॉर्ड

India tour of South Africa: ये गेंदबाज करेंगे भारतीय बल्लेबाजों को परेशान! Kagiso Rabada, Enrich Norte, India vs South africa
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच (India tour of South Africa) चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (India vs South africa) 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैच और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है, ऐसे […]

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच (India tour of South Africa) चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (India vs South africa) 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैच और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है, ऐसे में यहां भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक कोई टेस्ट सीरीज भी नहीं जीती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 2 दक्षिण अफ्रीकी बॉलर के बारे में जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इन गेंदबाजों में कगिसो रबादा (Kagiso Rabada) और लुंगी एंडीगी (lungi andigi) शामिल हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

कगिसो रबादा (Kagiso Rabada)
दक्षिण अफ्रीका के शानदार तेज गेंदबाजों में से एक कगिसो रबादा (Kagiso Rabada) भारतीय टीम के गेंदबाजों को अपनी तेजी गेंदबाजी से परेशान कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती हैं ऐसे में रबादा के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ सकते हैं। रबादा ने दक्षिण अफ्रीका में भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 76 रन देकर 15 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका औसत 20.26 रहा। वहीं ओवरऑल रबादा ने अभी तक 47 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 213 विकेट अपने नाम किए हैं।

लुंगी एंडीगी (lungi andigi)
दक्षिण अफ्रीका के एक और शानदार गेंदबाज लुंगी एंडीगी (lungi andigi) ने अपने करियर में अभी सिर्फ 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका औसत 23.31 और इकोनॉमी 3.09 रही। दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने भारत के खिलाफ 2 ही टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए हैं। दक्षिण अफ्रीका में भारत के खिलाफ 39 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

India tour of South Africa: टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट मैच, 26-30 December 2021, SuperSport Park, सेंचुरियन
  • दूसरा टेस्ट मैच, 03-07 January 2022, Imperial Wanderers, जोहान्सबर्ग
  • तीसरा टेस्ट मैच, 11-15 January 2022, Six Gun Grill Newlands, केपटाउन

India vs South africa: दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम बनाम भारत
डीन एल्गर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्टजे, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेन, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मगला, रयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवियर।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick