Cricket
India Tour of South Africa: ऋतुराज गायकवाड़ का गोल्डन फॉर्म जारी, विजय हजारे में ठोका लगातार दूसरा शतक; क्या दक्षिण अफ्रीका जाने का मिलेगा टिकट?

India Tour of South Africa: ऋतुराज गायकवाड़ का गोल्डन फॉर्म जारी, विजय हजारे में ठोका लगातार दूसरा शतक; क्या दक्षिण अफ्रीका जाने का मिलेगा टिकट?

India Tour of South Africa: Rituraj Gaikwads का गोल्डन फॉर्म जारी, Vijay Hazare Trophy में ठोका लगातार दूसरा शतक Maharashtra Chhattisgarh
India Tour of South Africa: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के ग्रुप डी मैच में गुरुवार को महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को आठ विकेट से हराया। महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक जड़ा। इससे पहले ऋतुराज ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ 136 रन बनाए थे। […]

India Tour of South Africa: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के ग्रुप डी मैच में गुरुवार को महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को आठ विकेट से हराया। महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक जड़ा। इससे पहले ऋतुराज ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ 136 रन बनाए थे। आज भी उनका गोल्डन फॉर्म जारी रहा और उन्होंने नाबाद 143 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली। इसके चलते महाराष्ट्र (Maharashtra) ने तीन ओवर शेष रहते 277 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

दक्षिण अफ्रीका जाने का मिलेगा टिकट?

Rituraj Gaikwad-Vijay Hazare Trophy-Maharashtra-Chhattisgarh: अपनी शानदार शतकीय पारी में 24 वर्षीय ने ऋतुराज पांच छक्के और 14 चौके लगाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान उन्होंने काफी नियंत्रित पारी खेली। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या उन्हें दक्षिण अफ्रीका जाने का मिलेगा टिकट? गायकवाड़ को अपने सलामी जोड़ीदार यश नाहर (52) से भी कुछ समर्थन मिला। छत्तीसगढ़ के लेगस्पिनर शुभम अग्रवाल ने अपने छह ओवरों में 54 रन दिए। गायकवाड़ ने 105 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन

India Tour of South Africa:पहले मैच में भी उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ शतक जड़ा था। गायकवाड़ ने आईपीएल के 15वें सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने लीग में 635 रन बनाए थे और चेन्नई को चौथा खिताब जिताने में महती भूमिका निभाई थी। वह केएल राहुल को पीछे छोड़ सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप प्राप्त करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गायकवाड़ ने हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे।

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2021: CSK के Ruturaj Gaikwad का शानदार फॉर्म जारी, शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में जगह के लिए ठोका दावा

महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को 275/7 पर रोक

Rituraj Gaikwad-Vijay Hazare Trophy-Maharashtra-Chhattisgarh: भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उन्होंने टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इससे पहले टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को 275/7 पर रोक दिया। इसके बाद महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज की शानदार बल्लेबाजी के चलते 3 ओवर पहले ही टीम ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

India Tour of South Africa: अन्य मुकाबलों का हाल

  • छत्तीसगढ़ 275/7; 50 ओवर (अमनदीप खरे 82, शशांक सिंह 63; मुकेश चौधरी 4/67)
  • महाराष्ट्र 276/2 ; 47 ओवर (ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद 154, यश नाहर 52, नौशाद शेख 37, राहुल त्रिपाठी 23 नाबाद)।
  • मध्य प्रदेश 329/9; 50 ओवर (वेंकटेश अय्यर 112, शुभम शर्मा 82, रजत पाटीदार 49, अभिषेक भंडारी 49)
  • केरल 289; 49.4 ओवर (रोहन कुन्नुमल 66, सचिन बेबी 66; पुनीत दाते 4/59, वेंकटेश 3/55)।
  • चंडीगढ़ 269/9; 50 ओवर (सरुल कंवर 97, अंकित कौशिक 55, अरिजीत पन्नू 46; अग्रीम तिवारी 3/51)
  • उत्तराखंड 270/7 ; 49.2 ओवर (जय बिस्टा 68, कमल सिंह 59; युवराज चौधरी 3/48)।

India Tour of South Africa: खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick