Cricket
India Tour of South Africa: खतरे में भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, जोहान्सबर्ग और प्रिटोरिया में मिला कोरोना का नया वेरिएंट; गांगुली ने कहा, “बातचीत जारी”

India Tour of South Africa: खतरे में भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, जोहान्सबर्ग और प्रिटोरिया में मिला कोरोना का नया वेरिएंट; गांगुली ने कहा, “बातचीत जारी”

India Tour of South Africa-Covid-19 in South Africa, Corona new variant: खतरे में भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, Johannesburg-Pretoria
India Tour of South Africa- Covid-19 in South Africa (Corona new variant): साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जोहान्सबर्ग (Johannesburg) और प्रिटोरिया (Pretoria) न्यूजीलैंड के भारत दौरे के बाद अगले महीने भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। जहां दोनो टीमों के बीच 3 टेस्ट, […]

India Tour of South Africa- Covid-19 in South Africa (Corona new variant): साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जोहान्सबर्ग (Johannesburg) और प्रिटोरिया (Pretoria) न्यूजीलैंड के भारत दौरे के बाद अगले महीने भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। जहां दोनो टीमों के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ने खिलाड़ियों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में दौरे पर क्वारैंटाइन नियमों में बदलाव देखने को मिल सकता है। या फिर इस दौरे पर ही खतरा मंडरा रहा है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

India Tour of South Africa- Covid-19 in South Africa:  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग (Johannesburg) , सेंचुरियन (Pretoria), केपटाउन और पर्ल में सभी मुकाबले खेले जाने हैं। 17 दिसंबर से पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा और आखिरी टी20 मुकाबला 25 जनवरी 2022 को होगा। देश में कोविड का नया वेरिएंट मिलने के बाद साउथ अफ्रीकी सरकार ने हाई अलर्ट लागू किया है। ऐसे में बाहर से आने वाले पैसेंजर्स की कोरोना जांच हो रही है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “अभी के लिए कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। दौरा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगा। हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सीएसए के संपर्क में हैं। ऐसे कठिन समय में, हम केवल यह आशा कर सकते हैं कि चीजें नियंत्रण में होंगी। जिस समय टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी।”

Covid-19 in South Africa: इसी बीच, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों को रद्द कर दिया गया है। कोविड मामलों के बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है। हालांकि, दोनों टीमों के पहला मैच आज खेला जा रहा है। नीदरलैंड की टीम बाकी बचे मैचों के रद्द होने के बाद भी फ्लाइट नहीं होने के कारण 3 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका में ही रहेगी।


भारत की ए टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में है। इस पर उन्होंने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, “वे ब्लोमफ़ोन्टेन में हैं और खिलाड़ी सुरक्षित हैं। हमने नहीं सुना है कि वहां नए वेरिएंट का पता चला है। लेकिन हम स्पष्ट रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और यदि आवश्यक हो, तो खिलाड़ियों को बायो-बबल में प्रवेश करने के लिए कहा जाएगा।” 

India Tour of South Africa- Covid-19 in South Africa:  साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक को देखते हुए भारतीय टीम का आगामी दौरा भी खतरे में नजर आ रहा है। ब्रिटेन सरकार ने तो दक्षिण अफ्रीका और पांच अन्य दक्षिणी अफ्रीकी देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया। देश के उत्तरी हिस्से में मामले बढ़ रहे हैं और टेस्ट सीरीज के कम से कम दो स्थलों जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया (Pretoria) में इस नये स्वरूप की चपेट में आ सकते हैं।

Corona new variant: 8-9 दिसंबर को रवाना होगी टीम
दूसरी ओर, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा कि जब तक हमें क्रिकेट साउथ अफ्रीका से वहां के हालातों के बारे में पता नहीं चल जाता हम दौरे के बारे में नहीं बता पाएंगे। मौजूदा योजना के मुताबिक भारतीय टीम को या तो 8 या 9 दिसंबर को मुंबई में न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होने के बाद रवाना होना है।

ये भी पढ़ें- India tour of South Africa-Ind vs SA Schedule: दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी इंडिया; 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी

 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से टेलीग्राफ ने टूर को लेकर पूछा, तो उन्होंने कहा कि बातचीत जारी है।

 

बीसीसीआई के अधिकारी ने और क्या कहा?

  • अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई अगले कुछ दिनों में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से नए वेरिएंट बी 1.1.529 का पता लगाने के लिए बात करेगा।
  • इस नए वेरिएंट ने दुनिया भर में फिर से भय ला दिया है। वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि स्पाइक म्यूटेशन की उच्च संख्या नए वेरिएंट को वैक्सीन के प्रति अधिक प्रतिरोधी बना सकती है।
  • बीसीसीआई अधिकारी ने संकेत दिया कि भले ही खिलाड़ियों को मुंबई से जोहान्सबर्ग के लिए चार्टर फ्लाइट से भेजा जाएगा, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें तीन-चार दिनों के सख्त क्वारैंटाइन में रखे जाने की संभावना है।
  • बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, “शुरुआत में, सख्त क्वारैंटाइन के लिए कोई प्रावधान नहीं था, लेकिन जाहिर है कि खिलाड़ी बायो-बबल में रहेंगे।

Covid-19 in South Africa: इंडिया-ए टीम साउथ अफ्रीका में
सीनियर टीम से पहले ही भारत की ए टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। जहां साउथ अफ्रीका ए के साथ चार दिवसीय तीन अभ्यास मैच खेलने हैं। इसका पहला टेस्ट अभी खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेला बारिश के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है। पीटीआई ने भारत ए टीम के साथ ब्लोमफोंटेन में प्रशासनिक अधिकारी से संपर्क किया।

India Tour of South Africa- Covid-19 in South Africa:  उन्होंने कहा, हमें यहां पहुंचने पर सख्त क्वारैंटाइन से नहीं गुजरना पड़ा था क्योंकि हम चार्टर्ड विमान से आये थे और बायो बबल में रह रहे थे। नये मामले पाये जाने के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की चिकित्सा टीम ने यहां हमारे प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। अधिकारी ने फोन पर कहा, हमें कहा गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि जहां मामले पाये गये हैं वह क्षेत्र ब्लोमफोंटेन से काफी दूर है जहां हमें अपने अगले दो मैच भी खेलने हैं।

टेस्ट शेड्यूल
17 दिसंबर- 21 दिसंबर- पहला टेस्ट, जोहानिसबर्ग- 1:30 PM
26 दिसंबर- 30 दिसंबर- दूसरा टेस्ट, सेंचुरियन- 1:30 PM
3 जनवरी- 7 जनवरी- तीसरा टेस्ट, केप टाउन- 1:30 PM

वनडे शेड्यूल
11 जनवरी- पहला वनडे, पार्ल- 2:00 PM
14 जनवरी- दूसरा वनडे, केप टाउन- 2:00 PM
16 जनवरी-तीसरा वनडे, केप टाउन- 2:00 PM

टी20 शेड्यूल
19 जनवरी- पहला टी-20, केप टाउन- 7:30 PM
21 जनवरी- दूसरा टी-20, केप टाउन- 7:30 PM
23 जनवरी- तीसरा टी-20, पार्ल- 7:30 PM
25 जनवरी- चौथा टी-20, पार्ल- 7:30 PM

(भाषा इनपुट सहित)

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick