Cricket
India tour of South Africa: अजिंक्य रहाणे की जगह किसी और खिलाड़ी को दे सकते हैं घरेलू सीरीज में मौका, पूर्व चयनकर्ता ने दिया सुझाव!

India tour of South Africa: अजिंक्य रहाणे की जगह किसी और खिलाड़ी को दे सकते हैं घरेलू सीरीज में मौका, पूर्व चयनकर्ता ने दिया सुझाव!

India tour of South Africa: अजिंक्य रहाणे की जगह किसी और खिलाड़ी को दे सकते हैं घरेलू सीरीज में मौका, पूर्व चयनकर्ता ने दिया सुझाव!
India tour of South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी, इसके लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टेस्ट टीम (India Squad for South Africa 2021) का ऐलान हो चुका है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को दौरे में शामिल तो किया गया, लेकिन उपकप्तानी से हटा दिया गया। उनकी जगह रोहित […]

India tour of South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी, इसके लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टेस्ट टीम (India Squad for South Africa 2021) का ऐलान हो चुका है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को दौरे में शामिल तो किया गया, लेकिन उपकप्तानी से हटा दिया गया। उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया के पूर्व सीनियर सिलेक्टर चीफ एमएसके (MSK Prasad) ने रहाणे को टीम में शामिल करने के पक्ष में तो हैं, लेकिन साथ में उन्होंने माना कि उनकी फॉर्म घरेलु मैदानों पर अच्छी नहीं रही।

India tour of South Africa: घरेलु पिचों के लिए बदल सकते हैं खिलाड़ी – एमएसके प्रसाद

इंडिया टुडे से बातचीत में एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा- सीनियर सिलेक्शन समिति घरेलु और विदेशी पिचों के आधार पर खास खिलाड़ी को चुन सकते हैं। साथ में उन्होंने कहा कि, ये महत्वपूर्ण है कि जब आप किसी विदेश दौरे पर जाओ तो आपके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण हो।

आपको बता दे कि यहां एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) का तात्पर्य था कि कई खिलाड़ी विदेशी जमीं पर अच्छा करते हैं, और घरलू पिचों पर नहीं तो उन्हें सिर्फ विदेशी दौरे पर चुना जा सकता है जबकि घरेलु मैदान पर ड्राप कर सकते हैं। ऐसा ही इसकी विपरीत स्थिति में कर सकते हैं।

India tour of South Africa: घरेलु पिचों पर रहाणे का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा- एमएसके प्रसाद

प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा- आपको युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के अच्छे मिश्रण के साथ विदेशी दौरे पर जाना चाहिए। 2013 में अजिंक्य रहाणे ने अच्छा किया था। अक्सर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) विदेशी जमीं पर तो अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन जब घरेलु पिचों पर उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। सेलेक्टर्स को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। सेलेक्टर्स घरेलु पिचों पर अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को अलग और विदेशी जमीं पर अच्छा करने वाले खिलाड़ियों चुन सकती है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA 2021: टीम इंडिया के लिए बुक पूरा एक होटल, कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना नहीं मार पाएगा एंट्री

अजिंक्या रहाणे का विदेशी सीरीज में प्रदर्शन अच्छा रहा है, तभी सेलेक्टर्स उन्हें चुनने में हिचकिचाते नहीं। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए विराट (Virat Kohli) की कप्तानी में टेस्ट टीम का ऐलान किया, इसमें उपकप्तानी से रहाणे (Ajinkya Rahane) की छुट्टी कर दी गई और रोहित शर्मा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

उन्होंने (MSK Prasad) आगे कहा- आप एकदम से सभी सीनियर खिलाड़ियों को नहीं निकल सकते। आप सिर्फ युवा खिलाड़ियों की टीम को नहीं चुन सकते, खासतौर पर जब ये विदेशी दौरा हो। घेरलू सीरीज में आप कई नई चीजों को आजमा सकते हो, लेकिन विदेशी दौरे पर नहीं। इसलिए ही आपको युवा और अनुभवी क्रिकेटर्स के बैलेंस की जरुरत होती है।

India Squad vs South Africa 2021- दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम:

विराट कोहली – कप्तान (Virat Kohli), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

स्टैंडबाई प्लेयर: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।

India vs South Africa 2021- भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ये है दक्षिण अफ्रीका की 21 सदस्यीय टीम:

डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बवुमा (उपकप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, सारेल इर्वी, ब्यूरेन हेड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, एडेन मार्कराम, विआन मूल्डर, एनरिच नोर्त्जे, कीगन पीटरसन, रसी वान डर डुसेन, कायेल वेरेयने, मार्को जानेसन, ग्लेंटन स्टूर्मैन, प्रेनेलन सुब्रायेन, सिसांडा मगाला, रयान रिकेल्टन, ड्वेन ओलिवर।

India vs South Africa Test Schedule

  • पहला टेस्ट मैच, 26-30 December 2021, SuperSport Park, सेंचुरियन
  • दूसरा टेस्ट मैच, 03-07 January 2022, Imperial Wanderers, जोहान्सबर्ग
  • तीसरा टेस्ट मैच, 11-15 January 2022, Six Gun Grill Newlands, केपटाउन

India vs South Africa ODI Schedule

  • पहला वनडे मैच– 19 January 2022, Eurolux Boland Park, पार्ल
  • दूसरा वनडे मैच– 21 January 2022, Eurolux Boland Park, पार्ल
  • तीसरा वनडे मैच– 23 January 2022, Six Gun Grill Newlands, केपटाउन

Editors pick