Cricket
India Tour of South Africa: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने शेड्यूल में किया बदलाव, अब केपटाउन में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

India Tour of South Africa: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने शेड्यूल में किया बदलाव, अब केपटाउन में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

India Tour of South Africa: दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बदलाव- Cape Town, India vs South Africa, Johannesburg, India vs South Africa schedule
India Tour of South Africa-India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। वहां टीम इंडिया को तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलने हैं। पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद क्रमश: वनडे और टी20 सीरीज होगी। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जोहान्सबर्ग में होगा। क्रिकेट […]

India Tour of South Africa-India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। वहां टीम इंडिया को तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलने हैं। पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद क्रमश: वनडे और टी20 सीरीज होगी। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जोहान्सबर्ग में होगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को दौरे (India vs South Africa schedule) में थोड़ा बदलाव करने की घोषणा की। जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में होने वाला तीसरा टेस्ट अब केपटाउन (Cape Town) में खेला जाएगा। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

India vs South Africa: महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के सम्मान में गांधी-मंडेला टेस्ट सीरीज के विजेता फ्रीडम ट्रॉफी घर ले जाएंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के डायरेक्टर और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा, “सीएसए दक्षिण अफ्रीका में भारत का स्वागत करने के लिए उत्साहित है, जो 1991 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी के बाद दक्षिण अफ्रीका के पहले भारत दौरे की 30वीं वर्षगांठ का भी प्रतीक है। यह दौरा बीसीसीआई के साथ हमारे अद्वितीय संबंधों की पुष्टि करता है।”

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: वेस्टइंडीज दिग्गज लेंगे सन्यास, कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच!

India Tour of South Africa: सीरीज का तीसरा टेस्ट नए साल के शुरुआत में 3 से 7 जनवरी तक खेला जाना है। वह अब केपटाउन (Cape Town) में होगा। पहला टेस्ट 17 से 21 दिसंबर तक जोहान्सबर्ग (Johannesburg)और दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके बाद 11 जनवरी को पर्ल में पहला वनडे मैच होगा। केपटाउन इसके बाद दो वनडे मैचों (14 और 16 जनवरी) का आयोजन करेगा। केपटाउन में ही टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच 19 और 21 जनवरी को होंगे। फिर पार्ल में 23 और 26 जनवरी को तीसरा और चौथा टी20 खेला जाएगा।

India vs South Africa schedule:
Test series
First Test: 17-21 December, Johannesburg
Second Test: 26-30 December, Centurion
Third Test: 3-7 January, Cape Town

ODI series
First ODI: 11 January, Paarl
Second ODI: 14 January, Cape Town
Third ODI: 16 January, Cape Town

T20I series
First T20I: 19 January, Cape Town
Second T20I: 21 January, Cape Town
Third T20I: 23 January, Paarl
Fourth T20I: 26 January, Paarl

Also Read: India Tour of South Africa: Cape Town to host IND vs SA 3rd Test instead of Johannesburg

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick