Cricket
India Tour of England: ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन का क्वारंटीन खत्म; आज टीम इंडिया का बनेंगे हिस्सा

India Tour of England: ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन का क्वारंटीन खत्म; आज टीम इंडिया का बनेंगे हिस्सा

Abhimanyu Easwaran, Durham, Eng vs Ind, India Tour of England, Team India, Wriddhiman Saha
India Tour of England: ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन का क्वारंटीन खत्म; आज टीम इंडिया का बनेंगे हिस्सा- Eng vs Ind- टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) आइसोलेशन की आवश्यक अवधि पूरी करने के बाद शुक्रवार को डरहम (Durham) में टीम इंडिया (Team India) के साथ फिर से शामिल होने के […]

India Tour of England: ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन का क्वारंटीन खत्म; आज टीम इंडिया का बनेंगे हिस्सा- Eng vs Ind- टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) आइसोलेशन की आवश्यक अवधि पूरी करने के बाद शुक्रवार को डरहम (Durham) में टीम इंडिया (Team India) के साथ फिर से शामिल होने के लिए तैयार हैं। गुरुवार को टीम में शामिल हुए ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव आए थे। भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण का भी टेस्ट निगेटिव पाया गया है। वह भी डरहम (Durham) में टीम से जुड़ेंगे। रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) 28 जुलाई से होने वाले दूसरे अभ्यास मैच मैच में खेल सकते हैं।

India Tour of England- Eng vs Ind- इससे पहले Insidesport ने बताया था कि भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्य 17 जुलाई को कोरोना टेस्ट में निगेटिव आए थे।

ये भी पढ़ें- India vs Select County XI: KL Rahul, Umesh Yadav समेत Top 5 भारतीय प्लेयर्स, जिन्होंने वार्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया

India Tour of England- “सभी का टेस्ट निगेटिव आया है। लेकिन स्थानीय प्रोटोकॉल के अनुसार साहा, ईश्वरन और अरुण डरहम की यात्रा नहीं करेंगे  उन्हें लंदन में टीम होटल में रहने के लिए कहा गया है। बीसीसीआई के सूत्र ने पुष्टि की थी। गुरुवार को पंत जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। वो अब ठीक हो गए हैं। टीम (Team India) का ये धाकड़ बल्लेबाज अब अपने साथियों के साथ जुड़ गया है। पंत डरहम (Durham) में अपनी टीम में शामिल हुए और कोच रवि शास्त्री ने उन्हें ग्रैंड-वेलकम दिया।

भारत का इंग्लैंड दौरा – भारत की टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)। 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला।

अंग्रेजी में पढ़ें: India tour of England: Wriddhiman Saha, Abhimanyu Easwaran complete isolation period, set to join Team India in Durham on Friday

Editors pick