Cricket
India tour of England: विराट कोहली और मुंबई के सभी क्रिकेटर्स हुए क्वारंटाइन, कमरे में कर रहे वर्कआउट

India tour of England: विराट कोहली और मुंबई के सभी क्रिकेटर्स हुए क्वारंटाइन, कमरे में कर रहे वर्कआउट

India tour of England: विराट कोहली और मुंबई के सभी क्रिकेटर्स हुए क्वारंटाइन, कमरे में कर रहे वर्कआउट
India tour of England: विराट कोहली और मुंबई के सभी क्रिकेटर्स हुए क्वारंटाइन, कमरे में कर रहे वर्कआउट : विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम जून में इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी. वहां उन्हें न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ […]

India tour of England: विराट कोहली और मुंबई के सभी क्रिकेटर्स हुए क्वारंटाइन, कमरे में कर रहे वर्कआउट : विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम जून में इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी. वहां उन्हें न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया मुंबई से निजी विमान से 2 जून को यूके के लिए रवाना होगी. फिलहाल टीम इंडिया इस वक्त मुंबई में बायो बबल में है. कप्‍तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, कोच रवि शास्‍त्री सहित बाकी खिलाड़ियों ने भी मुंबई में बायो बबल में प्रवेश कर लिया है. कई भारतीय क्रिकेटर्स मुंबई और उसके आसपास रहते हैं. कोहली, शास्‍त्री, रोहित के अलावा अजिंक्‍य रहाणे भी कैंप से जुड़ चुके हैं.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “कोहली और उनके साथ जो भी बबल में सोमवार को आए हैं वो पहले से बबल में रह रहे खिलाड़ियों से नहीं मिलेंगे. सात दिन का पहले उनको क्वारंटाइन करना होगा उसके बाद ही इंग्लैंड जाने से पहले ग्रुप से मिल सकेंगे. तब तक उनके कमरे में ही उनके लिए सारी सुविधा उपलब्ध होंगी. उनके कमरे में ही ट्रेनिंग की सारी तैयारी करवा दी गई है. साइकल्स, डंबेल्स, बार्स कमरे में रख दिए हैं, ताकि खिलाड़ी कमरे से बाहर न जाएं और उनका वर्कआउट भी हो जाए.”

भारतीय पुरुष टीम के साथ भारतीय महिला टीम भी इंग्‍लैंड जाएगी. दोनों टीमें रवाना होने से पहले सख्‍त क्‍वारंटीन में रह रही हैं. मिताली राज, अश्विन, मोहम्‍मद सिराज, मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, आर श्रीधर, भरत अरुण, झूलन गोस्‍वामी, इंद्राणी रॉय सहित कई खिलाड़ी और स्‍टाफ पहले ही मुंबई पहुंच चुके थे और उन्‍होंने अपना क्‍वारंटीन शुरू कर दिया था.

Editors pick