Cricket
India Tour of England: अंतिम क्षणों में इंग्लैंड ने दी मंजूरी, परिवार के साथ जा सकेंगे भारतीय क्रिकेटर्स

India Tour of England: अंतिम क्षणों में इंग्लैंड ने दी मंजूरी, परिवार के साथ जा सकेंगे भारतीय क्रिकेटर्स

India Tour of England: अंतिम क्षणों में इंग्लैंड ने दी मंजूरी, परिवार के साथ जा सकेंगे भारतीय क्रिकेटर्स
India Tour of England: अंतिम क्षणों में इंग्लैंड ने दी मंजूरी, परिवार के साथ जा सकेंगे भारतीय क्रिकेटर्स: भारतीय क्रिकेटर्स 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, ये एक लंबा दौरा है और यहां भारतीय क्रिकेट टीम 3 महीने से अधिक समय तक रुकेगी. खैर, भारतीय क्रिकेटर्स के लिए एक अच्छी खबर ये आई […]

India Tour of England: अंतिम क्षणों में इंग्लैंड ने दी मंजूरी, परिवार के साथ जा सकेंगे भारतीय क्रिकेटर्स: भारतीय क्रिकेटर्स 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, ये एक लंबा दौरा है और यहां भारतीय क्रिकेट टीम 3 महीने से अधिक समय तक रुकेगी. खैर, भारतीय क्रिकेटर्स के लिए एक अच्छी खबर ये आई है कि इंग्लैंड ने टीम के खिलाड़ियों के परिवार वालों को साथ आने की मंजूरी दे दी है. भारतीय बोर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर सरकार से मंजूरी प्राप्त की है. यानी अब जब बुधवार को भारतीय क्रिकेटर्स चार्टेड प्लेन से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, तो उनके साथ उनका परिवार भी होगा. सभी परिवार के सदस्यों के लिए भी वही नियम और प्रोटोकॉल होंगे, जो टीम के खिलाड़ियों और सदस्यों के लिए बने हुए हैं. इससे पहले क्रिकेटर्स के साथ परिवार के सदस्यों (जो साथ जाएंगे) को भी जरुरी क्वारंटाइन में रखा गया था.

गुरुवार को इंग्लैंड पहुंचेगी भारतीय पुरुष और महिला टीम

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम आगामी दौरे के लिए एक साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगी. भारतीय क्रिकेट टीम जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच और इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, तो वहीं महिला क्रिकेट टीम 1 टेस्ट मैच सहित वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. फिलहाल दोनों टीमों के प्लेयर्स क्वारंटाइन में हैं, और मुंबई के एक ही होटल में रुके हुए हैं. पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को कोरोना वायरस की पहली डोज लगवाई जा चुकी है, वहीं वैक्सीन की दूसरी डोज सभी प्लेयर्स और सदस्यों को इंग्लैंड में ही लगेगी.

यह भी पढ़ें- असगर अफगान से छीनी गई अफगानिस्तान टीम की कप्तानी, हशमतुल्लाह शाहिदी बनाए गए नए कप्तान

इंग्लैंड में भी होगा क्वारंटाइन!

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 12 दिनों से मुंबई में क्वारंटाइन है, इस दौरान प्लेयर्स के 3-3 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, इनमे नेगेटिव आने के बाद रिपोर्ट्स के साथ प्लेयर्स इंग्लैंड पहुंचेंगे. इंग्लैंड पहुंचने के बाद प्लेयर्स 3 दिनों के सख्त क्वारंटाइन में रहेंगे, और फिर नियमों के साथ अभ्यास शुरू कर देंगे. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में भारत की प्रतिद्वंदी टीम इंग्लैंड के विरुद्ध कल से पहला टेस्ट मैच खेलेगी.

Editors pick