Cricket
India Tour of England: दो दिन में रोहित शर्मा के दो पोस्ट, दोनों के हिंदी में दिए मजेदार कैप्शन; हिटमैन में कहां से आया ये बदलाव

India Tour of England: दो दिन में रोहित शर्मा के दो पोस्ट, दोनों के हिंदी में दिए मजेदार कैप्शन; हिटमैन में कहां से आया ये बदलाव

India Tour of England: दो दिन में रोहित शर्मा के दो पोस्ट, दोनों के हिंदी में दिए मजेदार कैप्शन; हिटमैन में कहां से आया ये बदलाव
India Tour of England: दो दिन में रोहित शर्मा के दो पोस्ट, दोनों के हिंदी में दिए मजेदार कैप्शन; हिटमैन में कहां से आया ये बदलाव: भारतीय क्रिकेट टीम के सिमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा इंस्टाग्राम (Rohit Sharma Instagram) पर अक्सर पोस्ट करते हैं। रोहित शर्मा कभी अपनी पत्नी तो कभी अपनी बेटी संग […]

India Tour of England: दो दिन में रोहित शर्मा के दो पोस्ट, दोनों के हिंदी में दिए मजेदार कैप्शन; हिटमैन में कहां से आया ये बदलाव: भारतीय क्रिकेट टीम के सिमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा इंस्टाग्राम (Rohit Sharma Instagram) पर अक्सर पोस्ट करते हैं। रोहित शर्मा कभी अपनी पत्नी तो कभी अपनी बेटी संग इंस्टाग्राम पोस्ट करते हैं। रोहित शर्मा अक्सर इन फोटो के साथ कुछ ना कुछ कैप्शन जरूर लिखते हैं। लेकिन पिछले 2 पोस्ट में उनका कैप्शन कुछ अलग है। दरअसल कैप्शन अलग नहीं है बल्कि रोहित शर्मा इंस्टाग्राम कैप्शन हिंदी में लिख रहे हैं (Rohit Sharma Hindi Caption)। रोहित शर्मा ने शनिवार को डरहम में अभ्यास करते हुए अपनी फोटो शेयर की। इन फोटो पर रोहित शर्मा ने हिंदी में कैप्शन लिखा – हाथ में बल्ला और बल्ले के बीच से निकली गेंद… इस्का FEEL ही अलग है! इससे पहले शुक्रवार को भी रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर हिंदी में कैप्शन लिखा था।

India Tour of England: इससे पहले रोहित शर्मा शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अभ्यास का फोटो शेयर करते हुए हिंदी में लिखा था – चलो भाई छुट्टी खत्म, अब काम शुरू! दरअसल टीम के बाकी प्लेयर्स की तरह ही रोहित शर्मा भी इंग्लैंड में छुट्टियां सेलिब्रेट कर रहे थे। रोहित शर्मा के हिंदी वाले कैप्शन पर उनके फैंस भी थोड़ा हैरान है, और चहेते को अपनी भाषा का उपयोग करते हुए देख खुश भी है।

यह भी पढ़ें – Leo Messi के साथ हुई धक्का-मुक्की, हजारों की भीड़ में मुश्किल से बचकर निकले बार्सिलोना स्टार मेसी, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

India Tour of England: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जुलाई से डरहम में वार्म अप मैच खेलेगी, इसके बाद 28 जुलाई से इंट्रा स्क्वाड मैच. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के विरुद्ध कुल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त को शुरू होगा, वहीं सीरीज का अंतिम मैच 14 सितंबर को खत्म होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

Editors pick