Cricket
India tour of England: रवि शास्त्री ने दिए संकेत, इंग्लैंड के अगले साल पांचवें टेस्ट में कर सकते हैं कमेंट्री

India tour of England: रवि शास्त्री ने दिए संकेत, इंग्लैंड के अगले साल पांचवें टेस्ट में कर सकते हैं कमेंट्री

India tour of England: Ravi Shastri ने दिए संकेत, इंग्लैंड के अगले साल 5वें टेस्ट में कर सकते कमेंट्री, Ravi Shastri commentating, Ind vs Eng
India tour of England-Ravi Shastri commentating-India England 5th Test-India vs England : भारतीय क्रिकेट टीम के निवर्तमान कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने संकेत दिए हैं कि वह क्रिकेट कमेंट्री में वापसी कर सकते हैं। कोच बनने से पहले शास्त्री एक फेमस कमेंटेटर थे। भारत के मुख्य कोच का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया […]

India tour of England-Ravi Shastri commentating-India England 5th Test-India vs England : भारतीय क्रिकेट टीम के निवर्तमान कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने संकेत दिए हैं कि वह क्रिकेट कमेंट्री में वापसी कर सकते हैं। कोच बनने से पहले शास्त्री एक फेमस कमेंटेटर थे। भारत के मुख्य कोच का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया था। बतौर कोच नामीबिया के खिलाफ उनका आखिरी मुकाबला था। रवि शास्त्री 2011 में कमेंट्री बॉक्स में थे जब महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व कप ट्रॉफी के लिए भारत के 28 साल के इंतजार को समाप्त करने के लिए नुवान कुलशेखर की गेंद पर छक्का जड़ा था। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

शास्त्री ने भविष्य की योजनाओं के दिए संकेत 
India tour of England-Ravi Shastri commentating-India vs England : सोमवार को नामीबिया के खिलाफ भारत की जीत के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम के साथ गुजारे अपने समय के बारे में बताया। साथ ही शास्त्री ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में संकेत दिए। शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए 5वें टेस्ट का जिक्र करते हुए कहा, “आप सभी जानते हैं कि मैं उस मैच में कमेंट्री कर सकता हूं, यह अच्छा लगता है।” अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि वह आईपीएल में कोचिंग की भूमिका निभा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: T20 world cup 2021: ये हैं टी20 विश्वकप 2021 के 10 सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी, जानें टूर्नामेंट में कैसा रहा इनका प्रदर्शन

शास्त्री-कोहली युग में भारतीय क्रिकेट की प्रमुख उपलब्धियां
India tour of England-Ravi Shastri commentating-India England 5th Test-India vs England : भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में अपने 50वें और अंतिम मैच में विराट कोहली ने नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल की। रवि शास्त्री-विराट कोहली के संयोजन में भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। लगभग सात साल तक चली इसी जोड़ी ने भारत के अलावा विदेशी सरजमीं पर भी जीत का परचम लहराया। बतौर कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और कप्तान कोहली की प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं।

  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत (2018-19): दोनों के मार्गदर्शन में भारत ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने वाली पहली एशियाई टीम बनकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। एक मैच ड्रॉ रहा था।
  • ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सफलता (2020-21): बतौर कप्तान विराट कोहली ने इस दौरे पर सिर्फ एक मैच में हिस्सा लिया था, जिसके बाद वो निजी कारणों की वजह से भारत लौट आए थे, लेकिन शास्त्री के मार्गदर्शन में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मैच बड़ी आसानी से जीता खआ, लेकिन फिर भारतीय टीम ने वापसी करते हुए दो मैच जीते।
  • विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (2021): भारत ने कोहली और शास्त्री के मार्गदर्शन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र के फाइनल में जगह बनाई। विराट कोहली की टीम को फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
  • वनडे विश्व कप सेमीफाइनल (2019): भारत 2019 आईसीसी विश्व कप के ग्रुप चरण में सर्वश्रेष्ठ टीम बन कर उभरा और अंक तालिका में शीर्ष पर था। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
  • इंग्लैंड दौरा (2021): कोहली और शास्त्री की जोड़ी की देखरेख में भारत ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त कायम की है। भारतीय दल में कोविड-19 के कारण हालांकि आखिरी टेस्ट को निलंबित कर दिया गया है।
  • शास्त्री की देखरेख में, भारत ने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाएं जीती।
    शास्त्री के कोच रहते भारत ने 2017 में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। टीम ने पहली बार यह कारनामा किया था।
  • भारत ने पहली बार कैरेबियाई सरजमी पर टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया।
  • इनके समय के दौरान, भारत तेज गेंदबाजी विभाग में काफी मजबूत हुआ। ऐसी गेंदबाजी इकाई बनी जिसने सभी परिस्थितियों में और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ प्रभावित किया।
  • टेस्ट रैंकिंग के 42 महीने तक शीर्ष पर: कोच शास्त्री और कप्तान कोहली की देखरेख में भारतीय टीम 2016 से 2020 तक 42 महीनों के लिए टेस्ट में दुनिया की नंबर एक टीम बनी रही।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick