Cricket
India vs Select County XI: KL Rahul, Umesh Yadav समेत Top 5 भारतीय प्लेयर्स, जिन्होंने वार्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया

India vs Select County XI: KL Rahul, Umesh Yadav समेत Top 5 भारतीय प्लेयर्स, जिन्होंने वार्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया

India vs Select County XI: बिना नतीजे के खत्म हुआ भारत बनाम काउंटी XI वार्म अप मैच, देखिए फाइनल स्कोर
India vs Select County XI: KL Rahul, Umesh Yadav समेत Top 5 भारतीय प्लेयर्स, जिन्होंने वार्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया: भारत बनाम सेलेक्ट काउंटी इलेवन के बीच 3 दिवसीय वार्म अप (India vs Select 11 Warm Up Match) मैच खेला गया। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए वार्म मैच का […]

India vs Select County XI: KL Rahul, Umesh Yadav समेत Top 5 भारतीय प्लेयर्स, जिन्होंने वार्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया: भारत बनाम सेलेक्ट काउंटी इलेवन के बीच 3 दिवसीय वार्म अप (India vs Select 11 Warm Up Match) मैच खेला गया। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए वार्म मैच का अंत बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। इंग्लैंड काउंटी XI टीम की ओपनिंग जोड़ी 31 ने दूसरी पारी में 31 रनों की साझेदारी की। इससे पहले आज भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पारी की शुरुआत की थी। टीम इंडिया ने दूसरी पारी 192 रनों पर घोषित की थी। टीम इंडिया ने काउंटी XI टीम को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया था। तीसरे दिन के अंत तक काउंटी XI टीम ने बिना विकेट गवाएं 31 रन बनाए। इसी के साथ वार्म अप मैच ड्रा हो गया, लेकिन भारतीय टीम के 5 प्लेयर्स के लिए ये वार्म अप मैच अच्छा रहा, और इसके दम पर वह भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में प्लेइंग 11 में जगह पा सकते हैं।

सेलेक्ट काउंटी XI – पहली पारी- 220/9, दूसरी पारी- 31/0

भारतीय पारी – पहली पारी- 311, दूसरी पारी- 192/3 (पारी घोषित)

India vs Select County XI – इन प्लेयर्स के लिए अच्छा रहा वार्म अप मैच 

1 – लोकेश राहुल – इंग्लैंड दौरे पर आई टीम इंडिया ने सबसे पहले न्यूजीलैंड के विरुद्ध WTC Final मैच खेला, जिसमे टीम को हार का सामना करना पड़ा। K L Rahul इस मैच में जगह नहीं बना पाए थे, लेकिन इंग्लैंड काउंटी XI के विरुद्ध जिस तरह का प्रदर्शन राहुल ने किया है। उससे लगता है कि वह इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में जगह जरूर सुनिश्चित कर लेंगे। लोकेश राहुल ने मैच की पहली पारी में 101 रन बनाए थे। वह इस मैच में शतक लगाने वाले एकलौते भारतीय प्लेयर भी है।

2 – रविंद्र जड़ेजा – भारतीय टीम के ऑल राउंडर प्लेयर रविंद्र जड़ेजा ने बल्ले से काफी प्रभावित किया है। रविंद्र जड़ेजा ने पहली पारी में जहां 75 रनों की लाजावाब पारी खेली थी, वहीं दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म का नमूना पेश किया। रविंद्र जड़ेजा अकेले ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने वार्म अप मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया है। रविंद्र जड़ेजा ने ही पहली पारी में खतरनाक नजर आ रहे हसीब हमीद (112) को आउट किया था।

3 – उमेश यादव – गेंदबाजों की बात करें तो उमेश यादव ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उमेश यादव ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। उन्होंने 15 ओवरों में 1.46 की इकॉनमी से सिर्फ 22 रन दिए।

4 – मोहम्मद सिराज – ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने काउंटी XI के विरुद्ध वार्म अप मैच में भी प्रभावी खेल दिखाया। सिराज उमेश यादव के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, उन्होंने पहली पारी में 2 बल्लेबाजों को आउट किया। 13 ओवरों में 2.46 की इकॉनमी से 32 रन दिए। मोहम्मद सिराज 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं।

5 – मयंक अग्रवाल – मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन भी काउंटी XI के विरुद्ध अच्छा रहा, बेशक मयंक अग्रवाल पहली पारी में 28 रन ही बना पाए। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 47 रन बनाए। मयंक अग्रवाल दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, वह गेंदों को अच्छी तरह खेल रहे थे। मयंक अग्रवाल उन टॉप 5 प्लेयर्स में शामिल है, जिन्होंने काउंटी XI के विरुद्ध वार्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।

County Select XI Innings

220/9 (82.3 ov)

मेजबान टीम की ओर से सिर्फ हसीब हमीद ने अच्छी बल्लेबाजी की और 112 रनों के साथ शतकीय पारी खेली। उनके अलावा लियाम पैटरसन-व्हाइट 33 रन से साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। भारतीय गेंदबाजों में उमेश यादव ने तीन, मोहम्मद सिराज ने दो और बाकी सभी गेंदबाजों के हाथ एक-एक विकेट लगे। आपको बता दें कि सेलेक्ट काउंटी XI के खिलाफ खेले जा रहे इस अभ्यास मैच में भारतीय टीम का कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। आज होने वाले तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम दोबारा बल्लेबाजी करेगी।

आवेश खान –इस मैच में सिलेक्ट काउंटी इलेवन के लिए खेल रहे भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, इसलिए वो बल्लेबाजी नहीं कर सकेंगे।

हसीब हमीद – 112 (Out):  दूसरे दिन का खेल हसीब हमीद के नाम रहा, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया। एक तरफ जहाँ विकेट का पतन जारी था, तो दूसरी तरफ हसीब हमीद पहाड़ बनकर खड़े थे। हसीब हमीद ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद वह शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए।

उमेश यादव – 22 रन देकर 3 विकेट (1.47 इकॉनमी)
मोहम्मद सिराज – 32 रन देकर 2 विकेट (2.46 इकॉनमी)

Wicket – रविंद्र जड़ेजा ने काउंटी इलेवन के विरुद्ध खेले जा रहे वार्म अप मैच में अपना पहला विकेट हासिल किया। जड़ेजा ने 65वें ओवर की पांचवी गेंद पर जेम्स रेव को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. काउंटी टीम का ये छठा विकेट था।


Wicket – लिंडस जेम्स के रूप में उमेश यादव ने अपना तीसरा विकेट हासिल कर लिया है. लिंडस जेम्स 27 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे।

India vs Select County XI: दूसरा सेशन: यहां भारतीय गेंदबाज उमेश यादव को सिर्फ 1 विकेट मिला उमेश यादव ने कप्तान विल्स रोडस को बोल्ड किया दूसरे सेशन का खेल पूरी तरह काउंटी 11 के ओपनर हसीब हमीद के नाम रहा हसीब हमीद ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, और क्रीज पर मौजूद है दूसरे सेशन में कुल 69 रन बने है, और मात्र 1 विकेट गिरा है

India vs Select County XI : लंच तक तक – दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा पहले उमेश यादव ने जेक लिबी (12 रन) को फिर उसके बाद मोहम्मद सिराज ने वाशिंगटन सुंदर (01) को अपना शिकार बनाया लंच तक काउंटी सेलेक्ट इलेवन ने 3 विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं

वहीं चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म अभ्यास मैच में भी जारी रहा। वो पूरी तरह से सेट हो चुके थे। लेकिन एक बार फिर वो 47 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं जडेजा और के एल राहुल ने इस इनिंग में धमाकेदार पारी खेली। दोनों ने टीम के लिए अच्छे रन जोड़ दिए। इसके बाद 101 रन बनाकर के एल राहुल रिटायर आउट हुए और जडेजा 75 रन बनाकर आउट हो गए।

मैच में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरूआत की थी। इस दौरान दोनों ने मिलकर टीम के लिए 33 रन जोड़े। जिसमें मयंक ने 24 रन और रोहित ने 9 रन बनाए। इसी बीच रोहित 9 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इस मैच में मयंक अग्रवाल से सबको काफी उम्मीदें थी। ऐसा लग रहा था कि वो जल्दी ही अपना अर्धशतक पूरा कर लेंगे। लेकिन इस मैच में मयंक भी बड़ा स्कोर करने से चूक गए और 28 रन बनाकर आउट हो गए।

डरहम क्रिकेट के यूट्यूब चैनल (Durham YouTube Channel) पर मैच लाइव स्ट्रीम हो रहा है। नीचे आप देख सकते हैं:

बता दें कि प्लेइंग इलेवन में भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं हैं। रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। विकेटकीपिंग जिम्मेदारी केएल राहुल संँभाल रहे हैं। मुकाबला खाली स्टेडियम में हो रहा है।

13 जुलाई को पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा के दुखद मृत्यु का शोक मनाने के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने हाथ में काली पट्टियां पहनी हैं। बता दें कि यशपाल शर्मा टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ 1983 के वर्ल्ड कप के स्क्वाड में भी शामिल थे।

India vs Select County XI LIVE stream: दोनों टीमों के स्क्वाड

काउंटी सिलेक्ट इलेवन स्क्वाड प्लेइंग
हसीब हमीद, जेक लिब्बी, रॉबर्ट येट्स, वाशिंगटन सुंदर, विल रोड्स (c), जेम्स रेव (wk), लिंडन जेम्स, लियाम पैटरसन-व्हाइट, जैक कार्सन, क्रेग माइल्स, अवेश खान

बेंच- एथन बाम्बर, रेहान अहमद, जेम्स ब्रेसी , जाक चैपल

भारत स्क्वॉड प्लेइंग
रोहित शर्मा (c), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, केएल राहुल (wk), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

बेंच- अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन साहा अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा

ये भी पढ़ें- Ind vs SL 1st ODI LIVE : भारत ने श्रीलंका को उसके घरेलू मैदान पर लगातार नौवें मैच में हराया, शिखर धवन ने खेली कप्तानी पारी

Editors pick