India Tour of England: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 1 जुलाई को बर्मिंघम (Birmingham) में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले 23 जून को भारतीय टीम लीसेस्टर काउंटी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। बता दें कि, इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) लीसेस्टर पहुंच गई है। इस मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी। जबकि 1 जुलाई को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टक्कर होगी। जोकि पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का बचा हुआ मैच है। बता दें कि, इस टेस्ट सीरीज के लिए पिछले साल टीम इंडिया पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड (England) दौरे पर गई थी, लेकिन वह चार मुकाबलों के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी और कोच कोरोना (Covid-19) संक्रमित मिले। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in
इस वजह से इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया। फ़िलहाल इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में अगर सीरीज के पांचवें मुकाबले में भारत ने बाजी मारी तो सीरीज पर भी टीम इंडिया का कब्ज़ा हो जाएगा। गौरतलब है कि, इस दौरे पर टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे, 3 टी20 मुकाबले भी खेलने हैं।
क्या इतिहास रचेगा भारत?
India Tour of England: रोहित शर्मा की कप्तानी और हेड कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के पांचवे मैच में हरा देगी तो वह इतिहास रच देगी। क्योंकि टीम इंडिया ने पिछले 15 सालों में इंग्लैंड दौरे पर एक भी टेस्ट सीरीज पर अपना कब्ज़ा नहीं जमाया। अंतिम बार भारत ने यहां राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट सीरीज जीती थी। लेकिन अब भारतीय टीम इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।