Cricket
India Tour of England: क्या Rohit Sharma ने भारतीय टेस्ट टीम में बतौर ओपनर खुद को स्थापित कर लिया है? इंग्लैंड दौरा इस सवाल का जवाब देगा

India Tour of England: क्या Rohit Sharma ने भारतीय टेस्ट टीम में बतौर ओपनर खुद को स्थापित कर लिया है? इंग्लैंड दौरा इस सवाल का जवाब देगा

India Tour of England: क्या Rohit Sharma ने भारतीय टेस्ट टीम में बतौर ओपनर खुद को स्थापित कर लिया है? इंग्लैंड दौरा इस सवाल का जवाब देगा – रोहित शर्मा टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले केवल 15 भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं। दरअसल, उन्होंने अपने पहले दो टेस्ट में दो शतक बनाए हैं। […]

India Tour of England: क्या Rohit Sharma ने भारतीय टेस्ट टीम में बतौर ओपनर खुद को स्थापित कर लिया है? इंग्लैंड दौरा इस सवाल का जवाब देगा – रोहित शर्मा टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले केवल 15 भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं। दरअसल, उन्होंने अपने पहले दो टेस्ट में दो शतक बनाए हैं। लेकिन उनके डेब्यू की तरह शानदार उनका अब तक का टेस्ट करियर नहीं रहा है। रोहित शर्मा टीम (Indian Test Team) से समय समय पर अंदर-बाहर होते रहे हैं। क्योंकि जितने सफल वो एक ओपनर के तौर पर सफेद गेंद के साथ रहे हैं, ऐसा केस लाल गेंद (Rohit Sharma in Test) के साथ नहीं है। पर जो भी हो वो एक सफल बल्लेबाज हैं, जो क्रीज पर खड़े होकर दोहरा शतक लगाने का हुनर रखते हैं।

India Tour of England: आगे आने वाले इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच और उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच, ये तय करेंगे की भारतीय टीम (Indian Test Team) में टेस्ट क्रिकेट के लिए एक ओपनर के तौर पर वो (Rohit Sharma in Test) कितने फीट बैठते हैं।

हालांकि जब से उन्होंने टेस्ट में ओपनिंग शुरू की है तब से उनकी बल्लेबाजी में बदलाव आया है। आगे-पैर की स्ट्राइड थोड़ी लंबी हो गई है और हाथ शरीर के करीब रह रहे हैं। हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में उन्हें बड़ा स्कोर नहीं मिला, लेकिन अपनी दोनों पारियों में उन्होंने परिस्थितियों के अनुरूप अपने खेल को ढालने का पूरा प्रयास किया।

India Tour of England: टेस्ट क्रिकेट को लेकर शर्मा के दृष्टिकोण में बदलाव सिर्फ डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में ही नहीं देखने को मिला। चेन्नई में उनका शतक और अहमदाबाद में अर्धशतक, इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ, और अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में उनके दोहरे शतक ने उन (Rohit Sharma in Test) बदवाल को बखूबी दिखाया है।

शॉट बनाना शर्मा की बल्लेबाजी के कोर में है और इसलिए सावधानी और आक्रामकता को संतुलित करना उनके लिए एक कठिन कदम है; दोनों में से कोई भी ज्यादा होना परेशानी का कारण बन सकता है।

तो क्या रोहित फिर कभी लूज शॉट नहीं खेलेंगे? वह अगर करें तो भी कोई उनके टेस्ट करियर को लेकर जल्दबाजी में फैसला नहीं सुनाएगा। और इससे उन्हें मदद मिलेगी। ये केवल समय ही बताएगा कि क्या वह इंग्लैंड (India Tour of England) में रन बनाएंगे और विदेशों में एक सलामी टेस्ट बल्लेबाज (Rohit Sharma in Test) के रूप में अपने उपर हो रही बहस को खत्म करेंगे। लेकिन उनके हालिया पारियों को देखते हुए ये माना जा सकता है कि वह अच्छा प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें – Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah: शोएब अख्तर ने कहा- एक साल में ब्रेक डाउन हो जाएगा जसप्रीत बुमराह, बचाने के लिए दी सलाह

Editors pick