Cricket
India vs England, India vs Sri Lanka: दो भारतीय टीम, दोनों की सीरीज पर कोरोना का कहर; अब क्या होगा आगे?

India vs England, India vs Sri Lanka: दो भारतीय टीम, दोनों की सीरीज पर कोरोना का कहर; अब क्या होगा आगे?

दो भारतीय टीम, दोनों की सीरीज पर कोरोना का कहर; अब क्या होगा आगे?
India vs England, India vs Sri Lanka: दो भारतीय टीम, दोनों की सीरीज पर कोरोना का कहर; अब क्या होगा आगे? – दुनिया भर में हो रहे कई क्रिकेट सीरीज पर कोविड-19 का असर पड़ा है। इंग्लैंड को तो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी मुख्य टीम को क्वारंटीन तक करना पड़ गया था। […]

India vs England, India vs Sri Lanka: दो भारतीय टीम, दोनों की सीरीज पर कोरोना का कहर; अब क्या होगा आगे? – दुनिया भर में हो रहे कई क्रिकेट सीरीज पर कोविड-19 का असर पड़ा है। इंग्लैंड को तो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी मुख्य टीम को क्वारंटीन तक करना पड़ गया था। वहीं, श्रीलंका की टीम भारत (India tour of Sri Lanka) के खिलाफ सीरीज से पहले क्वारंटीन हो गई। इस कारण शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा। भारतीय टीम भी कोविड-19 के खतरे से नहीं बच पाई। इंग्लैंड के दौरे पर गई टेस्ट टीम ((India tour of England) ) में खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए तो श्रीलंका में कोविड-19 के कारण तारीखों में बदलाव हो गया।

ये भी पढ़ें: India Tour of England: इंग्लैंड में कोविड-19 पॉजिटिव हो गए ऋषभ पंत, केएल राहुल को भी लेकर संशय

India tour of Sri Lanka – इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के लिए जून के पहले सप्ताह में ही चली गई थी। वहां 18 से 23 जून तक हुए फाइनल मैच में उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारतीय टीम को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी थी। बीच में काफी समय खाली होने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें एक लंबा ब्रेक दिया। इस दौरान प्लेयर्स फुटबॉल टूर्नामेंट यूरो कप और टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन देखने गए। अब 15 जुलाई (गुरुवार) को खबर आई कि ऋषभ पंत कोविड-19 पॉजिविट पाए गए।

India tour of Sri Lanka – अब यह सवाल सबके मन में है कि आगे क्या होगा? जहां तक श्रीलंका गई भारतीय टीम (India vs SriLanka) का सवाल है तो उनकी सीरीज 18 जुलाई से शुरू हो जाएगी। (India vs Sri Lanka) श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद दोनों को आइसोलेट कर दिया गया। पहले वनडे में अभी तीन दिन का समय बाकी है। ऐसे में सबकुछ सही रहा तो सीरीज नए शेड्यूल के मुताबिक ही चलेगी।

ये भी पढ़ें: India tour of England: ‘BCCI क्या कर रहा था?’ ऋषभ पंत आए कोरोना पॉजिटिव तो सौरव गांगुली और विराट कोहली पर भड़के फैंस

India tour of England – दूसरी ओर, इंग्लैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए पंत का कोरोना संक्रमित होना चिंता का कारण है। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है, इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई। भारत को 20 जुलाई से काउंटी चैंपियनशिप XI के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। इस मैच की मेजबानी डरहम क्रिकेट कर रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि उस मैच की तारीखों को बढ़ाया जाएगा या समय पर खेला जाएगा? क्या उसमें पंत खेल पाएंगे?

India tour of England – मौजूदा स्थिति को देखकर तो यह लगता नहीं है कि पंत अभ्यास मैच में खेल पाएंगे। उन्हें पॉजिटिव आने के बाद 10 दिनों के लिए आइसोलेट होना पड़ेगा। इंग्लैंड की NHS (नेशनल हेल्थ सर्विस) के नियमों के मुताबिक, कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद या कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद 10 दिनों के लिए आइसोलेट होना पड़ेगा। यह अवधि आगे भी बढ़ सकती है। ऐसे में पंत अभ्यास मैच से लगभग बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: India tour of England: टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, 20 जुलाई से खेला जाना है अभ्यास मैच और खिलाड़ी हो गए कोरोना पॉजिटिव

India vs England – भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होने वाली है। टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट जल्द आने वाली है। बीसीसीआई नहीं चाहेगी कि कोई अन्य खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव हो। अगर ऐसा होता है तो फिर टीम इंडिया मुश्किल में पड़ जाएगी। सीरीज को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि उसके बाद आईपीएल का दूसरा चरण और टी20 वर्ल्ड कप होना है।

Editors pick