Cricket
India Tour of England: खिलाड़ियों के बचाव में सौरव गांगुली, कहा – हर वक्त मास्क पहनना संभव नहीं है!

India Tour of England: खिलाड़ियों के बचाव में सौरव गांगुली, कहा – हर वक्त मास्क पहनना संभव नहीं है!

India Tour of England: खिलाड़ियों के बचाव में सौरव गांगुली, कहा – हर वक्त मास्क पहनना संभव नहीं है!
India Tour of England: खिलाड़ियों के बचाव में सौरव गांगुली, कहा – हर वक्त मास्क पहनना संभव नहीं है: विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) से पहले डरहम में अभ्यास शुरू कर दिया है। टीम के साथ विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नहीं है। […]

India Tour of England: खिलाड़ियों के बचाव में सौरव गांगुली, कहा – हर वक्त मास्क पहनना संभव नहीं है: विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) से पहले डरहम में अभ्यास शुरू कर दिया है। टीम के साथ विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नहीं है। ऋषभ पंत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Rishabh Pant Corona Report) पाई गई थी, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन में कर दिया गया है और वह अभी लंदन में ही है। वहीं अन्य विकेट कीपर रिधिमान साहा भी कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने के चलते टीम संग नहीं जुड़ सके हैं। हालांकि ऋषभ पंत को छोड़कर किसी अन्य सभी क्रिकेटर्स की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है। ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सवा उठ रहे हैं कि आखिर ऋषभ पंत यूरो 2020 के मैच के दौरान बिना मास्क के क्यों थे? क्या उनसे कोई लापरवाही हो गई? इस पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने न्यूज 18 से बातचीत में खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि हर समय प्लेयर्स के लिए मास्क पहनना संभव नहीं है।

India Tour of England: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि ब्रिटेन में स्वास्थ्य संबंधित प्रोटोकॉल में राहत दिये जाने के बाद हर वक्त मास्क पहनना संभव नहीं है। उन्होंने इस तरह भारतीय दल का समर्थन किया जिसमें ऋषभ पंत टीम के 20 दिन के ब्रेक के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे। गांगुली ने साथ ही तर्क दिया कि दर्शकों को भी यूरो 2020 चैम्पियनशिप और विम्बलडन चैम्पियनशिप के दौरान स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे दी गयी थी। विकेटकीपर पंत के अलावा थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जरानी भी कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं और ये दोनों लंदन में क्वारंटाइन में हैं। 3 अन्य अभिमन्यु ईश्वरन, रिद्धिमान साहा और गेंदबाजी कोच भरत अरूण भी क्वारंटाइन में हैं, हालांकि तीनों जांच में नेगेटिव आये हैं।

यह भी देखें – आयरलैंड प्लेयर Simi Singh ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 8 नंबर पर आकर शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी!

गांगुली टी20 विश्व कप की तैयारियों की देखरेख के लिये मस्कट में हैं, उन्होंने न्यूज18 से कहा, ‘‘हमने इंग्लैंड में यूरो चैम्पियनशिप और विम्बलडन देखा। नियम बदल गये हैं (दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे दी गयी है)। वे छुट्टियों पर थे और मास्क हर वक्त पहनना संभव नहीं है। गांगुली को भरोसा है कि पंत और जरानी समय पर उबर जायेंगे। उन्होंने वेबसाइट से कहा, चिंता की कोई बात नहीं। वे ठीक हो जायेंगे।

Editors pick