Cricket
India Squad vs England: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड, टीम में चेतेश्वर पुजारा की एंट्री

India Squad vs England: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड, टीम में चेतेश्वर पुजारा की एंट्री

India Squad vs England: चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली चयन समिति आज दो अलग-अलग टीमों का चयन किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टेस्ट टीम (India Test Team) 15 जून को इंग्लैंड (India Squad vs England) के लिए रवाना होगी, जबकि केएल राहुल की अगुआई में एक टीम दक्षिण अफ्रीका […]

India Squad vs England: चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली चयन समिति आज दो अलग-अलग टीमों का चयन किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टेस्ट टीम (India Test Team) 15 जून को इंग्लैंड (India Squad vs England) के लिए रवाना होगी, जबकि केएल राहुल की अगुआई में एक टीम दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

क्रिकेट के सभी प्रारूपों में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। छोटे प्रारूपों में तो टीम ने शानदार जीत हासिल की ही है, जबकि टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा बतौर कप्तान अभी तक अजय रहे हैं। हालांकि आईपीएल के इस सीजन में वह कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकलौते टेस्ट मैच में पूरे देश को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।

टीम चयनकर्ताओं ने इस टेस्ट टीम का चयन करते हुए युवा जोश और अनुभव का संतुलन बनाए रखा है। इस टीम का उपकप्तान केएल राहुल को चुना गया है, वहीं विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत के साथ केएस भारत को भी इस दल में जगह दी गई है। श्रीलंका के खिलाफ टीम से बाहर हुए चेतेश्वर पुजारा पर एक बार फिर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। पिछले कुछ समय से चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे और उन्होंने रनों का अंबार लगाकर चयनकर्तओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।

टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (WK), केएस भरत (WK), आर जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick