Cricket
India Squad England Series: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में Hardik Pandya को टीम इंडिया की कमान, सीनियर खिलाड़ियों को आराम : Follow IND vs ENG LIVE UPDATES

India Squad England Series: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में Hardik Pandya को टीम इंडिया की कमान, सीनियर खिलाड़ियों को आराम : Follow IND vs ENG LIVE UPDATES

India Squad England Series: 5 जुलाई को खत्म होने वाले पहले टेस्ट और फिर साउथेम्प्टन (Southampton) में 7 जुलाई को होने वाले पहले टी 20 के लिए चयन समिति ने फैसला किया है कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। क्योंकि, दूसरे टी20 मुकाबले से पहले वो खिलाड़ी को तीन दिन का रिकवरी […]

India Squad England Series: 5 जुलाई को खत्म होने वाले पहले टेस्ट और फिर साउथेम्प्टन (Southampton) में 7 जुलाई को होने वाले पहले टी 20 के लिए चयन समिति ने फैसला किया है कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। क्योंकि, दूसरे टी20 मुकाबले से पहले वो खिलाड़ी को तीन दिन का रिकवरी पीरियड के तौर पर देंगे। दरअसल भारत को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीन T20I (T20 Series) और इतने ही ODI मैच खेलने हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

वहीं बोर्ड के एक सूत्र के अनुसार, “आयरलैंड में टी20 सीरीज खेलने वाली टीम पहले टी20 में रहेगी और फिर दूसरे टी20 में सभी सीनियर खिलाड़ी रोहित, अगर फिट होंगे, कोहली, बुमराह, पंत, जडेजा वापसी करेंगे।” सूत्र ने आगे कहा कि, एक बार जब सीनियर खिलाड़ी अच्छी तरह से आराम कर लेते हैं, तो वे सभी नियमित सफेद गेंद वाले टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन आयरलैंड में अधिकांश खिलाड़ी टी20 सीरीज के अंत तक बने रहेंगे।

India Squad England Series: Rohit Sharma-Virat Kohli to be available for white-ball series against England, squad announcement in next 24 hours: Follow Live Updates

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG 5th Test LIVE Streaming: पांचवे टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड के बीच देखने को मिलेगा जबरदस्त मुक़ाबला, जाने कब, कैसे और कहां देख सकते हैं लाइव मैच

इससे पहले 1 जुलाई से खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। बुमराह 35 साल में इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित ‘पांचवें टेस्ट’ में भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व करने वाले पहले तेज गेंदबाज बनेंगे। जबकि रोहित शर्मा को दूसरी बार भी कोरोना पॉजिटिव आने के कारण टीम से बाहर किया गया है। वहीं भारत के पास आखिरी तेज गेंदबाज-कप्तान महान कपिल देव थे, जिन्हें 1987 में कप्तानी से हटा दिया गया था। तब से भारत में कभी भी पारंपरिक क्रिकेट में टीम का नेतृत्व करने वाला तेज गेंदबाज नहीं रहा है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick