Cricket
India Squad Asia Cup: एशिया कप में केएल राहुल और दीपक चाहर की वापसी! सोमवार को स्क्वाड का ऐलान: Follow LIVE Updates

India Squad Asia Cup: एशिया कप में केएल राहुल और दीपक चाहर की वापसी! सोमवार को स्क्वाड का ऐलान: Follow LIVE Updates

India Squad Asia Cup: एशिया कप में केएल राहुल और दीपक चाहर की वापसी! सोमवार को स्क्वाड का ऐलान: Follow LIVE Updates
India Squad Asia Cup: सोमवार यानी 8 अगस्त को एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड (India Squad Asia Cup) ऐलान होगा। वहीं इससे पहले कहा जा रहा है कि टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) की एशिया कप में वापसी हो सकती है। एशिया […]

India Squad Asia Cup: सोमवार यानी 8 अगस्त को एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड (India Squad Asia Cup) ऐलान होगा। वहीं इससे पहले कहा जा रहा है कि टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) की एशिया कप में वापसी हो सकती है। एशिया कप टी20 फॉर्मेट में दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

India Squad Asia Cup: एशिया कप में केएल राहुल और दीपक चाहर की वापसी! सोमवार को स्क्वाड का ऐलान: Follow LIVE Updates
India Squad Asia Cup: एशिया कप में केएल राहुल और दीपक चाहर की वापसी!

दरअसल, राहुल को जिम्बाब्वे में एकदिवसीय सीरीज के लिए वापसी करनी थी, लेकिन कोविड​​​​-19 के कारण उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ बाहर बैठना पड़ा। इससे पहले हर्निया सर्जरी के बाद उनको फिट होने में समय लगता है। दिलचस्प बात यह है कि क्या चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति सभी संभावित विकल्पों को आजमाने के मौके को ध्यान में रखते हुए 15 की सामान्य टीम चुनती है या इसे बढ़ाकर 17 कर देती है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम टी 20 विश्व कप को देखते हुए चुनी जा सकती है। क्योंकि टीम 23 अक्टूबर को एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ शोपीस में अपने खेल से पहले लगभग एक दर्जन मैच खेलने के लिए तैयार है।

India Squad Asia Cup: एशिया कप में केएल राहुल और दीपक चाहर की वापसी! सोमवार को स्क्वाड का ऐलान: Follow LIVE Updates
India Squad Asia Cup: एशिया कप में केएल राहुल और दीपक चाहर की वापसी!

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: मैराथन के लिए तैयार हैं रोहित शर्मा एंड कंपनी, 14 दिनों में 8800 किमी का सफर और फिर फ्लाइट में बिताएंगे 11 घंटे

वहीं ओपनिंग पार्टनर के तौर पर रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव पिछले 6 टी20 मैचों में खेल चुके हैं। इसके साथ ही अगर केएल राहुल की वापसी होती है तो वो टॉप ऑर्डर में लाइन-अप करेंगे। बीसीसीआई से एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया है कि, केएल राहुल को कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है, वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जब कभी भी वो टी20 खेलते हैं वो एक शानदार ओपनर के तौर पर ओपनिंग जोड़ी बनते हैं। जबकि ऋषभ पंत और सूर्यकुमार मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं जो मध्य में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

साथ ही बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, “आईपीएल के सबसे शानदार प्रदर्शन करने वालों में से एक, राहुल की अक्सर टी20 में पारी की शुरुआत करते समय अक्सर उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ता है। लेकिन पंत और सूर्या द्वारा प्रचारित पावरप्ले में भारतीय टीम ‘हर कीमत पर हमले’ के सिद्धांत को अपना रही है, राहुल को निश्चित रूप से यूएई में महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने खेल को बदलने की आवश्यकता होगी।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick