Cricket
India SL Series: Cheteshwar Pujara और Ajinkya Rahane के श्रीलंका सीरीज खेलने पर विचार नहीं, रणजी ट्राफी खेलते दिखेंगे दोनों बल्लेबाज़

India SL Series: Cheteshwar Pujara और Ajinkya Rahane के श्रीलंका सीरीज खेलने पर विचार नहीं, रणजी ट्राफी खेलते दिखेंगे दोनों बल्लेबाज़

India SL Series: Cheteshwar Pujara और Ajinkya Rahane के श्रीलंका सीरीज खेलने पर विचार नहीं, रणजी ट्राफी खेलते दिखेंगे दोनों बल्लेबाज़
India SL Series: रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) के 10 फरवरी से शुरू होने से अनुभवी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cricketer Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपना टेस्ट करियर फिर से पटरी पर लाने का मौका मिल जायेगा क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला (IND vs SL) भी मार्च के पहले हफ्ते से खेली […]

India SL Series: रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) के 10 फरवरी से शुरू होने से अनुभवी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cricketer Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपना टेस्ट करियर फिर से पटरी पर लाने का मौका मिल जायेगा क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला (IND vs SL) भी मार्च के पहले हफ्ते से खेली जायेगी श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच 25 फरवरी से शुरू हो रहे हैं जिससे इन दोनों अनुभवी क्रिकेटरों के पास रणजी ट्राफी में बड़ा शतक जड़कर आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका होगा और शायद उनके प्रदर्शन से वे भारतीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकें। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

India SL Series: पुजारा और रहने ने अपनी-अपनी टीम के साथ की ट्रेनिंग शुरु

एलीट ग्रुप मैच 16 फरवरी से शुरू होंगे जबकि प्लेट ग्रुप मैच 10 फरवरी से खेले जायेंगे। आलोचनाओं से घिरे दोनों सीनियर खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं का भरोसा हासिल करने में कम से कम दो मैच तो मिलेंगे। दोनों बल्लेबाजों ने पहले ही अपनी अपनी मुंबई और सौराष्ट्र की टीमों के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है और दोनों ही उम्मीद के अनुरूप बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे।

अगर वे अहमदाबाद में सौराष्ट्र और मुंबई के बीच होने वाले मैच के लिये टीम का हिस्सा होंगे तो दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। मुंबई के कोच अमोल मजूमदार ने पीटीआई से कहा, “अजिंक्य (Ajinkya Rahane) निश्चित रूप से तैयार हैं। हम कई बार मिल चुके हैं, वह मुंबई टीम के साथ अभ्यास कर रहा है। उसने दो सत्र कर लिये हैं। वह अच्छी फॉर्म में लग रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमें भविष्य में ज्यादा देखने की जरूरत नहीं है लेकिन हमारे सामने अभी रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) है। दोनों को एक बड़ी पारी की जरूरत है। मुझे लगता है कि यह बस आत्मविश्वास का सवाल है। कभी कभार बल्लेबाजी में कुछ और नहीं बस आत्मविश्वास की ज़रुरत होती है। आप किसी भी तरह इस आत्मविश्वास को वापस ला सकते हो। ऐसा तभी होगा जब आप एक बड़ा शतक जड़ोगे।”

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Brad Hogg ने मेगा नीलामी से पहले की भविष्यवाणी, कहा आईपीएल के आगामी सीजन में सबसे महंगी बोली लग सकती है Faf du Plessis और Shikhar Dhawan के लिए

India SL Series: सौरव गांगुली को रणजी ट्राफी से है उम्मीद

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी पुजारा (Cricketer Cheteshwar Pujara) और रहाणे (Ajinkya Rahane) से इस घरेलू प्रतियोगिता में रन जोड़ने की उम्मीद है। रहाणे मुंबई के नेट में कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो पुजारा ने गुरूवार को गत चैम्पियन सौराष्ट्र के साथ राजकोट में एससीए स्टेडियम में पहले सत्र में हिस्सा लिया। पुजारा ने फिटनेस ट्रेनिंग के अलावा नेट में 90 मिनट तक बल्लेबाजी की।

उन्होंने तेज गेंदबाजों से विशेष रूप से रिवर्स स्विंग गेंदबाजी करने को कहा। सौराष्ट के कोच नीरज ओडेद्रा ने कहा, “पुजारा (Cricketer Cheteshwar Pujara) अन्य बल्लेबाजों की तरह नहीं है। जब वह नेट में जाता है तो उसकी हमेशा एक विशेष योजना होती है। वह बहुत ही विशेष तरीके से ट्रेनिंग करता है। आज वह रिवर्स स्विंग के खिलाफ अभ्यास करना चाहता था जिसका श्रीलंका श्रृंखला (IND vs SL) में उसे सामना करना पड़ सकता है।” (भाषा)

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick