India Playing XI vs NZ: शुबमन गिल और ईशान कर सकते हैं ओपनिंग, जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: Follow LIVE IND vs NZ Updates
India Playing XI vs NZ: टी20 विश्व कप के बाद अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 3 मुकाबलों…

India Playing XI vs NZ: टी20 विश्व कप के बाद अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार 12 बजे से वेलिंग्टन (IND vs NZ LIVE) में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी है। जबकि न्यूजीलैंड को केन विलियमसन (Kane Williamson) संभलेंगे। तो आइए जानें टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी रह सकती है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

गौतरलब है कि, इस सीरीज से पहले भारतीय टीम विश्व कप में खेली थी। जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने सेमीफाइनल तक का सफ़र तो तय किया। लेकिन यहां पहुंचने के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब सभी फैन्स को उम्मीद होगी की टीम इंडिया हार्दिक की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप करे।
कौन करेगा पारी की शुरुआत ?
बता दें कि, टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी यानी केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। क्योंकि टीम की तरफ से किसी भी मुकाबले में अच्छी साझेदारी देखने को नहीं मिली। ऐसे में अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ये देख पाना दिलचस्प होगा की अगर ईशान किशन भारतीय पारी की शुरुआत करते हैं तो लक्ष्मण-हार्दिक को बड़ा फैसला लेना होगा कि उनके साथ कौन बल्लेबाजी करेगा।।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, सिराज
मैच डिटेल्स
मुकाबला- भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी20
दिनांक और समय: 18 नवंबर, दोपहर 12:00 बजे
स्थान: वेलिंगटन
लाइव स्ट्रीमिंग: अमेज़न प्राइम

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।