Cricket
India Playing XI vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

India Playing XI vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

India Playing XI vs Australia: फ्लॉप शो के बाद सूर्यकुमार यादव होंगे बाहर? आखिरी वनडे में ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: Follow IND vs AUS Live Update
India Playing XI vs Australia: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में निर्णायक मुकाबले (IND vs AUS 3rd ODI) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज में […]

India Playing XI vs Australia: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में निर्णायक मुकाबले (IND vs AUS 3rd ODI) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत और महेमान टीम 1-1 से बराबरी पर है। Cricket News के लिए Hindi.insidesport.in के साथ जुड़े रहें।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीप), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।

वहीं दूसरे वनडे में भारत की करारी हार के बाद कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे में भी वहीं प्लेइंग इलेवन बरकरार रख सकते हैं। बता दें कि, विजाग में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि चेन्नई में आईपीएल 2023 से पहले आखिरी गेम में टीम इंडिया को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

IND AUS 3rd ODI में क्या उम्मीदें होंगी?

  • दो लो-स्कोरिंग थ्रिलर के बाद, चेपॉक में एक हाई-स्कोरिंग गेम की उम्मीद।
  • ऑस्ट्रेलिया के विजाग में 10 विकेट से जीत के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है।
  • इस करारी हार के बावजूद भारत फिर से उसी प्लेइंग इलेवन को बरकरार रख सकता है।
  • कप्तान रोहित शर्मा स्पिन विभाग कुलदीप – रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को साथ लेकर चल सकते हैं।
  • हालांकि, कहा जा रहा है कि वाशिंगटन सुंदर भी इस बार प्लेइंग इलेवन के लिए लाइन में हैं।
  • उमरान मलिक या जयदेव उनादकट भी विश्व कप में नजर आ सकते हैं।
  • लगातार दो बार गोल्डन डक होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को तीसरे वनडे के लिए जारी रखा जा सकता है।
India Playing XI vs Australia: फ्लॉप शो के बाद सूर्यकुमार यादव होंगे बाहर? आखिरी वनडे में ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: Follow IND vs AUS Live Update
India Playing XI vs Australia: फ्लॉप शो के बाद सूर्यकुमार यादव होंगे बाहर? आखिरी वनडे में ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

फ्लॉप शो के बाद टीम में सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी लगातार चर्चा में है। T20I में वर्ल्ड नंबर 1, यादव 22 मैचों में 27 के औसत से 50 ओवर के क्रिकेट में आने में असफल रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपने वनडे करियर में महज 2 अर्धशतक लगाए हैं जबकि इस सीरीज में वो लगातार गोल्डन डक हो रहे हैं।

रोहित शर्मा पहले कह चुके हैं, “हम (श्रेयस) अय्यर की वापसी के बारे में नहीं जानते। इस समय एक स्पॉट उपलब्ध है इसलिए हमें उनका (सूर्यकुमार) किरदार निभाना है। उसने निश्चित तौर पर सफेद गेंद से काफी क्षमता दिखाई है और मैंने पहले भी कई बार कहा है कि क्षमतावान खिलाड़ियों को कुछ रन दिए जाएंगे।”

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल
हार्दिक पांड्या
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल /वाशिंगटन सुंदर
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव

भारत वनडे टीम: शुभमन गिल, इशान किशन (डब्ल्यू), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (सी), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick