Cricket
India Playing XI 3rd ODI: दिल्ली फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे की यहां देेखें प्लेइंग XI: Follow LIVE UPDATE

India Playing XI 3rd ODI: दिल्ली फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे की यहां देेखें प्लेइंग XI: Follow LIVE UPDATE

India Playing XI 3rd ODI: तीसरे वनडे में मंगलवार को अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11: Follow LIVE UPDATE
India Playing XI 3rd ODI: मंगलवार, यानी 11 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जा रही तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा। वहीं इससे पहले इस सीरीज के दूसरे वनडे में टीम […]

India Playing XI 3rd ODI: मंगलवार, यानी 11 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जा रही तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा। वहीं इससे पहले इस सीरीज के दूसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इस मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी की। आइए जानें कि तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11 कैसी रह सकती है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

India Playing XI 3rd ODI: तीसरे वनडे में मंगलवार को अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11:

गौरतलब है कि वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए खास रहने वाला है। क्योंकि इस सीरीज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में भारत ने बेहतरीन वापसी करते हुए अफ्रीका को मात दी। इस वजह से दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। अगर ऐसे में इस तीसरे मुकाबले में जो टीम जीत दर्ज कर लेती है, वह टीम इस जीत के साथ ही सीरीज पर भी अपना कब्ज़ा जमा लेगी।

India Playing XI 3rd ODI: दूसरे वनडे में मिला था वाशिंगटन और शाहबाज को मौका

बता दें कि, दूसरे वनडे में दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल कर लिया गया और वह दूसरे मैच में खेले भी। जबकि शाहबाज अहमद को भी इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला और इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ही विकेट चटका दिया। ऐसे में शाहबाज को तीसरे वनडे में भी खेलने का मौका दिया जा सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और अवेश खान।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick