Cricket
India Playing XI 3rd ODI: श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, कुलदीप यादव को मिली प्लेइंग 11 में जगह, लोकेश राहुल हुए बाहर

India Playing XI 3rd ODI: श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, कुलदीप यादव को मिली प्लेइंग 11 में जगह, लोकेश राहुल हुए बाहर

India Playing XI 3rd ODI: आखिरी वनडे में Shikhar Dhawan की वापसी, चाहर-कुलदीप को मौका india playing xi India Playing XI vs WI IND vs WI
India Playing XI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज के पहले दो मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं। ऐसे में आखिरी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की नजर क्लीन स्वीप पर […]

India Playing XI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज के पहले दो मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं। ऐसे में आखिरी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की नजर क्लीन स्वीप पर तो विंडीज टीम की नजर आत्मसम्मान बचाने पर होगी। तीसरे वनडे में रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

भारतीय टीम में तीसरे वनडे मैच में कुल 4 बदलाव किए गए हैं।

भारत की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज प्लेइंग 11- शाइ होप, ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमराह ब्रुक्स, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, फेबियन एलेन, ओडियन स्मिथ, अलजारी जोसफ, हेडेन वाल्श, केमार रोच

रोहित-शिखर करेंगे पारी की शुरुआत
India Playing XI 3rd ODI: मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिए थे कि तीसरे मैच में शिखर धवन की वापसी हो सकती है। ऐसे में ओपनिंग का जिम्मा रोहित शर्मा और शिखर धवन संभालेंगे। कोरोना के चलते धवन पहला वनडे नहीं खेल सके थे, वहीं दूसरे वनडे में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। पहले वनडे में रोहित के साथ ईशान ने तो दूसरे मुकाबले में हिटमैन के साथ पंत ने पारी की शुरुआत की थी।

पंत अपनी नेचुरल पोजीशन पर खेल सकते हैं
तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। कोहली का सीरीज के दो मुकाबलों में प्रदर्शन खास नहीं रहा है। उन्होंने पहले वनडे में 8 तो दूसरे में 18 रन की पारी खेली। दूसरे मुकाबले में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले उपकप्तान केएल राहुल तीसरे मुकाबले में भी चौथे नंबर पर मैदान में उतर सकते हैं। वहीं दूसरे वनडे में ओपनिंग करने वाले पंत को 5वें नंबर पर मौका मिल सकता है। ओपनिंग करते हुए पंत ने 34 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, शाहरुख खान।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, नक्रमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick