Cricket
India Playing XI 2nd Test vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले Team India को लगा बड़ा झटका, Shardul Thakur हुए बाहर; क्या Virat Kohli अश्विन को मौका देंगे?

India Playing XI 2nd Test vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले Team India को लगा बड़ा झटका, Shardul Thakur हुए बाहर; क्या Virat Kohli अश्विन को मौका देंगे?

India Playing XI 2nd Test vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले Team India को लगा बड़ा झटका, Shardul Thakur हुए बाहर; क्या Virat Kohli अश्विन को मौका देंगे?
India Playing XI 2nd Test vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले Team India को लगा बड़ा झटका, Shardul Thakur हुए बाहर; क्या Virat Kohli अश्विन को मौका देंगे? – भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले Team India के लिए बुरी खबर सामने आई […]

India Playing XI 2nd Test vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले Team India को लगा बड़ा झटका, Shardul Thakur हुए बाहर; क्या Virat Kohli अश्विन को मौका देंगे? – भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले Team India के लिए बुरी खबर सामने आई है। पहले मैच में 4 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज Shardul Thakur दूसरे टेस्ट मैच से पहले चोट के कारण बाहर हो गए हैं।  अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने उतरेगी।

पहला मैच ड्रॉ होने के बावजूद काफी चीजें भारतीय टीम के हक में रही। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में इंग्लैंड को ऑल आउट किया। वहीं बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में अश्विन की जगह जडेजा को मौका मिला और वो गेंद से तो नहीं, लेकिन बल्ले से उसका फायदा उठाया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले मैच के बाद संकेत दे दिए थे कि प्लेइंग इलेवन में शायद ही बदलाव देखने को मिले।

India Playing XI 2nd Test vs ENG: रविचंद्रन अश्विन के लिए कोई जगह नहीं? रविवार को पहले टेस्ट के बाद, विराट कोहली ने घोषणा की कि आगामी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं होगा। इसका मतलब है कि चार-सीम संयोजन के साथ बचे हुए चार टेस्ट मैचों में टीम उतर सकती है। हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री के लिए दुविधा दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के स्थान पर आए केएल राहुल को लेकर रहेगी, जो पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। लेकिन अब जब राहुल ने खुद को साबित कर दिया है तो वह अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: Lords में भारतीय खिलाड़ियों के शतक और मौजूदा खिलाड़ियों के रिकॉर्ड क्या हैं? आंकड़ों पर डालिए एक नजर

India Playing XI 2nd Test vs ENG- क्या मयंक अग्रवाल को मिलेगी जगह?

India Playing XI 2nd Test vs ENG: मयंक अग्रवाल अगर चोटिल न होते तो वो भारत के ओपनिंग कर रहे होते। अब अगर वो दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो गए होंगे तो क्या उनके लिए कोई जगह है? अगर केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता तो इसका जवाब हां में होता, लेकिन पहले मैच में 84 रन की दमदार पारी खेलकर राहुल ने अपनी जगह पक्की कर ली है। विराट कोहली पहले से ही प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करने वाले, ऐसे में किसी को चोट न आए तो मयंक दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।

 

IND vs ENG live- चेतेश्वर पुजारा के स्थान को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनपर और भरोसा दिखा रही है।

IND vs ENG 2nd Test, IND vs ENG live- ईशांत शर्मा जून में डब्ल्यूटीसी फाइनल में उंगली की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर थे। वह अभी तक शायद फिट नहीं हुए हैं। लेकिन अगर वह दूसरे टेस्ट के लिए समय पर ठीक हो जाते हैं तो भी उनके लिए जगह बनाना मुश्किल होगा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और मोहम्मद सिराज ने शालीनता से प्रदर्शन किया, शार्दुल ठाकुर को बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर टीम में जगह मिली है। ऐसे में 2018 इंग्लैंड दौरे के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ईशांत को फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- India tour of England: Anushka Sharma & daughter Vamika receive beautiful welcome in London’s hotel

IND vs ENG 2nd Test- इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन ( India Playing XI for 2nd Test vs England?)

सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा और केएल राहुल, नंबर 3: चेतेश्वर पुजारा, नंबर 4: विराट कोहली, नंबर 5: अजिंक्य रहाणे, नंबर 6: ऋषभ पंत, नंबर 7: रवींद्र जडेजा, नंबर 8: अश्विन 9: जसप्रीत बुमराह, नंबर 10: मोहम्मद सिराज, नंबर 11: मोहम्मद शमी।

Editors pick