IND Playing 11 vs AUS: क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, अश्विन की होगी वनडे टीम में वापसी, कौन बनेगा सलामी बल्लेबाज?

IND vs AUS 1st ODI मैच में केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम उतरेगी। यह सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए टीम के पास आखिरी मौका है।

IND vs AUS 1st ODI Playing 11 , Australia Tour of India , World Cup 2023 , Team India

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को अब करीब दो सप्ताह का समय ही बाकि रह गया है। एशिया कप की जीत के बाद अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारियों को परखने के नजरिए ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने जा रही तीन वनडे सीरीज को खेलने के लिए उतरेगी। यह सीरीज मेजबान टीम इंडिया के लिए सभी संयोजनों को आजमाने और तैयारियों को अंतिम रूप देने का आखिरी मौका होगा।

22 सितंबर से शुरु होने जा रही एक दिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। शुरुआती दो मुकाबलों में सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। इन मुकाबलों में टीम मध्य क्रम के लिए श्रेयस अय्यर को शामिल कर सकती है। एशिया कप में श्रेयस को मुकाबले नहीं मिल सके। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस को खेलने का मौका देने भी जरुरी हो जाता है। वहीं, विश्व के नंबर एक गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम देते हुए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी को आजमाया जा सकता है।

गौरतलब है कि, शुरुआती दो मैचों के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है और केएल राहुल को टीम की कमाल सौंपी गई है।

एशियन गेम्स या वर्ल्ड कप, किसे मिलेगी प्राथमिकता?

वनडे सीरीज के लिए चुनी गई यह टीम वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स के स्क्वाड का मिश्रण है। एशियन गेम्स में कप्तानी करने जा रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने अधिक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। वहीं, वर्ल्ड कप टीम में शामिल शुभमन गिल और ईशान किशन को भी साथ में खेलने का मौका देना होगा। भारत की पारी की शुरुआत करने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक की जगह ऋतुराज को मौका दिए जाने की संभावना है।

इसके अलावा एशियन गेम्स की तैयारियों अगर प्राथमिकता दी जाती है तो तिलक वर्मा को चौथे नंबर पर उतारकर मौका मिलना चाहिए। लेकिन चोट से उभरकर वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर को भी अभी अधिक मौके नहीं मिले हैं, जो कि वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। भारत इन तीन वनडे मैचों में इन सभी सवालों के जवाब खोजकर तैयारियां पक्की करना चाहेगा।

IND Probable 11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

ईशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जड़ेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।

Share This: