Cricket
India Playing 11 3rd T20: हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम में कोई बदलाव नहीं: Follow Live Updates

India Playing 11 3rd T20: हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम में कोई बदलाव नहीं: Follow Live Updates

India Playing 11 3rd T20: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी (IND vs SL 3rd T20) और निर्णायक मैच राजकोट (IND vs SL Rajkot) में खेला जा रहा है। इस मैच का लाइव प्रसारण शाम 7 बजे से शुरु होगा और टॉस 6:30 बजे हुआ। […]

India Playing 11 3rd T20: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी (IND vs SL 3rd T20) और निर्णायक मैच राजकोट (IND vs SL Rajkot) में खेला जा रहा है। इस मैच का लाइव प्रसारण शाम 7 बजे से शुरु होगा और टॉस 6:30 बजे हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। दूसरे टी20 में श्रीलंका ने 16 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1 -1 की बराबरी पर है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) प्लेइंग 11 (IND vs SL Playing 11) में कोई बदलाव नहीं किया। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (WK), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (WK), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका

IND vs SL 3rd T20: जानें कैसा है Rajkot के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड, इसी स्टेडियम पर खेला जाएगा भारत-श्रीलंका तीसरा टी20- Check OUT

टी-20 में दोनों देशों के बीच दो या अधिक मैचों की यह छठी सीरीज है। इनमें भारत ने चार में जीत दर्ज की है, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही। वहीं, तीन बार भारत और श्रीलंका के बीच एक-एक मैच हुआ है। इनमें भारत जीता है।

अर्शदीप ने दूसरे टी20 में पांच नो-बॉल फेंके थे। भले ही उन्हें कोच राहुल द्रविड़ का समर्थन मिला हो लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या उनके इस प्रदर्शन से खुश नहीं थे। पांड्या ने मैच के बाद बातचीत में अर्शदीप सिंह की इतनी नो बॉल को एक “अपराध” करार दिया था।

ओपनिंग जोड़ी- दूसरा मैच हारने के बाद 1-1 की बराबरी पर है, वहीं पहले दो मैचों में शुभमन गिल जो कि इस सीरीज से अपना डेब्यू कर रहे हैं ने अब तक कोई कमाल नहीं किया है, वह दो मैचों में सिर्फ 12 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में बाहर बैठे ऋतुराज गायकवाड़ को हार्दिक पांड्या बतौर ओपनर ईशान किशन के साथ आजमा सकते हैं।

मिडिल आर्डर – दूसरे टी20 में भारतीय मिडिल आर्डर में से सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही रन बना पाए थे। 206 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्या ने 51 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा डेब्यू कर रहे राहुल त्रिपाठी भी कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। लेकिन दीपक हुड्डा का प्रदर्शन इस सीरीज में अभी तक अच्छा रहा है, तो ऐसे में मिडिल आर्डर के साथ हार्दिक पांड्या कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।

आलराउंडर- अक्षर पटेल ने दूसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया और उनके प्रदर्शन के दम पर भारत लक्ष्य के करीब पहुंचे थे। अक्षर ने आल-राउंड प्रदर्शन करते हुए 31 गेंदों में 65 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में उनकी जगह पक्की है।

गेंदबाजी – गेंदबाजी विभाग में भारत अर्शदीप सिंह को छोड़कर वाशिंगटन सुंदर को एक अतिरिक्त स्पिनर के रूप में खिला सकता है।
दूसरे टी20 में महंगे साबित होने के बावजूद शिवम मावी और उमरान मलिक अपनी जगह बरकरार रखेंगे। युजवेंद्र चहल जो कि इस पूरी सीरीज में सिर्फ एक ही विकेट ले पाए हैं की जगह कुलदीप यादव जगह बना सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
ईशान किशन (WK), शुभमन गिल/रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick