Cricket
17 साल से आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाया है भारत, अब मोहम्मद कैफ ने कह दी बड़ी बात

17 साल से आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाया है भारत, अब मोहम्मद कैफ ने कह दी बड़ी बात

17 साल से आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाया है भारत, अब मोहम्मद कैफ ने कह दी बड़ी बात
17 साल से आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाया है भारत, अब मोहम्मद कैफ ने कह दी बड़ी बात- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून को खेला जाना है। फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने होगी। भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अभी इंग्लैंड […]

17 साल से आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाया है भारत, अब मोहम्मद कैफ ने कह दी बड़ी बात- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून को खेला जाना है। फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने होगी। भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला टेस्ट दोनों के बीच ड्रॉ रहा है।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: 5 बल्लेबाज जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मचा सकते हैं तहलका

हालांकि, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से कड़ी चुनौती मिलेगी। भारत इंग्लैंड की परिस्थितियों में बिना अभ्यास मैच के फाइनल खेलने जा रहा है। वहीं, हाल के मैचों की बात करें तो न्यूजीलैंड भारत पर भारी पड़ा है। क्योंकि 2020 में न्यूजीलैंड के दौरे पर केन विलियमसन की टीम ने विराट की सेना को 2-0 से हराया था।

भारत 2003 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैचों  में न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाया है। अखिरी बार सेंचुरियन के मैदान में सौरव गांगुली की टीम ने ब्लैककैप को हराया था।

सोशल मीडिया भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने इसको लेकर आश्चर्य व्यक्त किया है कि भारत 17 वर्षों से आईसीसी टूर्नामेंट में एक भी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं जीत पाया है। 2003 के उस मैच में कैफ ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उनके नाबाद अर्धशतक के साथ ही भारत की जीत की नींव रखी गई थी।

कैफ ने कहा, “मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि हम बूढ़े खिलाड़ी आईसीसी इवेंट में ब्लैक कैप्स को हराने वाली आखिरी टीम थे। उम्मीद है कि मौजूदा भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सिलसिला खत्म करेगी और विश्व कप चैंपियनशिप जीतेगी।”

Editors pick