Cricket
India Cricketers Salary: जय शाह ने किया ऐलान, अब पुरुष और महिला क्रिकेटरों की सैलरी होगी समान: Check OUT

India Cricketers Salary: जय शाह ने किया ऐलान, अब पुरुष और महिला क्रिकेटरों की सैलरी होगी समान: Check OUT

India Cricketers Salary: जय शाह ने किया ऐलान, अब पुरुष और महिला क्रिकेटरों की सैलरी होगी समान: Check OUT
India Cricketers Salary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ऐलान कर दिया है की अब भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेटरों सामान होगी। गौरतलब है कि, महिला क्रिकेटरों को अब टेस्ट में (INR 15 लाख), ODI (INR 6 लाख) और T20I (INR 3 लाख) रूपए दिए जाया करेंगे। […]

India Cricketers Salary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ऐलान कर दिया है की अब भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेटरों सामान होगी। गौरतलब है कि, महिला क्रिकेटरों को अब टेस्ट में (INR 15 लाख), ODI (INR 6 लाख) और T20I (INR 3 लाख) रूपए दिए जाया करेंगे। बता दें कि इससे पहले भारतीय महिलाओं (Team India) को पुरुष के मुकाबले कम सैलरी दी जाती थी।  खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

जय शाह ने किया ऐलान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘मुझे भेदभाव से निपटने की दिशा में BCCI के पहले कदम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम अपने अनुबंधित BCCI Women क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।’

India Cricketers Salary: जय शाह ने किया ऐलान, अब पुरुष और महिला क्रिकेटरों की सैलरी होगी समान: Check OUT

India Cricketers Salary: भारत से पहले न्यूजीलैंड में भी लागू हुआ था ये नियम

गौरतलब है कि, इससे पहले न्यूजीलैंड में यह नियम लागू हो चुका है। बीसीसीआई की एजीएम में हाल ही में यह फैसला लिया गया था कि महिला आईपीएल का पहला सीजन 2023 में खेला जाएगा। इसके बाद बोर्ड ने यह बड़ा फैसला लिया है। उसके इस कदम से महिला क्रिकेट में बड़ा बदलाव आएगा। बता दें कि, हाल ही में बांग्लादेश में महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup 2022) खेला गया। वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने अंत में ख़िताब भी अपने नाम किया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick