Cricket
Ultimate Test Series: 70 लाख वोटों से तय हुई अल्टीमेट टेस्ट सीरीज, भारतीय विजयी सीरीज के सर सजा ताज

Ultimate Test Series: 70 लाख वोटों से तय हुई अल्टीमेट टेस्ट सीरीज, भारतीय विजयी सीरीज के सर सजा ताज

Ultimate Test Series: 70 लाख वोटों से तय हुई अल्टीमेट टेस्ट सीरीज, भारतीय विजयी सीरीज के सर सजा ताज
Ultimate Test Series: 70 लाख वोटों से तय हुई अल्टीमेट टेस्ट सीरीज, भारतीय विजयी सीरीज के सर सजा ताज: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, इतिहास में पहली बार होगा जब टेस्ट की चैंपियन टीम हमारे सामने होगी. इससे पहले आईसीसी ने अब तक […]

Ultimate Test Series: 70 लाख वोटों से तय हुई अल्टीमेट टेस्ट सीरीज, भारतीय विजयी सीरीज के सर सजा ताज: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, इतिहास में पहली बार होगा जब टेस्ट की चैंपियन टीम हमारे सामने होगी. इससे पहले आईसीसी ने अब तक खेली गई टेस्ट सीरीज में अल्टीमेट टेस्ट सीरीज चुनने का फैसला किया था, ये चुनाव ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर होना था. वोटिंग के आधार पर आईसीसी ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 2020-2021 गावस्कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अल्टीमेट टेस्ट सीरीज चुना है, यानी इस सीरीज के सर पर अल्टीमेट टेस्ट सीरीज का ताज सजेगा.

70 लाख वोटिंग से तय हुई अल्टीमेट टेस्ट सीरीज

15 सीरीज के बीच हेड टू हेड मुकाबला हुआ, कौन सी सीरीज अगले राउंड में जाएगी, इसका फैसला ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर हुआ. आईसीसी के मुताबिक इसमें 7 मिलियन (70 लाख) वोट सभी सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से आए. और वोटिंग के आधार पर अंत में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 को विजेता चुना गया, और ये सीरीज आईसीसी द्वारा अल्टीमेट टेस्ट सीरीज चुनी गई.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final: 5 बल्लेबाज जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मचा सकते हैं तहलका

भारत ने 2-1 से जीती थी सीरीज

अल्टीमेट टेस्ट सीरीज चुनी गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2021 शानदार सीरीज रही थी, ये भारत के लिए ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज थी. भारत ने सीरीज ने मेजबान को 2-1 से हराया था, जबकि सीरीज में भारत के कई स्टार प्लेयर चोटिल होकर बाहर हो गए थे और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आए युवा प्लेयर्स ने प्रभावित खेल खेला था. इस सीरीज के जीतने के बाद भारतीय प्लेयर्स का भारत में शानदार स्वागत भी हुआ था.

 

Editors pick