Cricket
Virat Kohli Controversy: दिवाली को लेकर कोहली ने ऐसा क्या बोला कि जमकर होने लगे ट्रोल, जानिए कारण

Virat Kohli Controversy: दिवाली को लेकर कोहली ने ऐसा क्या बोला कि जमकर होने लगे ट्रोल, जानिए कारण

Virat Kohli Controversy: दिवाली को लेकर कोहली ने ऐसा क्या बोला कि जमकर होने लगे ट्रोल, जानिए कारण
Virat Kohli Controversy: विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) वर्ल्डकप में अपना दमखम दिखाने को तैयार है। पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को होगा, बतौर कप्तान विराट का ये आखिरी टी20 टूर्नामेंट है। पूरा देश विराट एंड टीम को चीयर करेगा, लेकिन फिलहाल तो वे सोशल मीडिया पर […]

Virat Kohli Controversy: विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) वर्ल्डकप में अपना दमखम दिखाने को तैयार है। पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को होगा, बतौर कप्तान विराट का ये आखिरी टी20 टूर्नामेंट है। पूरा देश विराट एंड टीम को चीयर करेगा, लेकिन फिलहाल तो वे सोशल मीडिया पर ट्रोल (Virat Kohli Trolled) हो रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर दिवाली सेलिब्रेशन (Diwali Celebration) को लेकर एक वीडियो संदेश दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया, इसमें उन्होंने बताया कि वह दिवाली को लेकर कुछ टिप्स देंगे. बस फिर किया था, वह कुछ यूजर्स के निशाने पर आ गए।

Virat Kohli Controversy: Virat Kohli ने एक मैसेज देते हुए कहा- दिवाली त्यौहार आने वाला है, तो इसलिए वह कुछ टिप्स देंगे और अपने त्यौहार मनाने के तरीके को साझा करेंगे। इसको लेकर उन्होंने अपने Pinterest पर कुछ वीडियो पोस्ट की, जो सीरीज के तौर पर कुछ और वीडियो अपलोड की जाएगी।

फिलहाल उन्होंने इस वीडियो के साथ एक अन्य वीडियो शेयर किया, इसमें वह त्यौहार में अपनी पसंदीदा मिठाई के बारे में बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं कि आपको सिर्फ दिवाली पर ही बोलना होता है जबकि अन्य त्योहारों पर कोई कुछ क्यों नहीं बोलता।

यह भी पढ़ें – T20 World Cup: मैदान के बाहर भिड़े हरभजन और शोएब अख्तर, भज्जी के आगे पाकिस्तानी बॉलर की बोलती बंद हुई

विराट कोहली ने कौन सी वीडियो शेयर की थी, उससे पहले देखिए कुछ ट्वीट्स जो यूजर्स ने विराट कोहली को ट्रोल करते हुए किए।

Virat Kohli Controversy: एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा – आपने दो सालों में कोई शतक नहीं लगाया है। बल्लेबाजी पर ध्यान दो ना कि भारतीयों को ये सिखाओ कि दिवाली कैसे मनाऐं. हम दिवाली मनाने में माहिर है।

एक अन्य यूजर ने लिखा- Virat Kohli आप जब अगली बार घर से वानखेड़े स्टेडियम जाओ, तो अपनी गाड़ी से नहीं बल्कि साइकल से जाना। इससे पेट्रोल भी बचेगा और वायु प्रदुषण भी नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- MS Dhoni को आईपीएल का बेस्ट कप्तान नहीं मानते Gautam Gambhir, कहा- CSK को उन्हें रिटेन नहीं करना चाहिए

Virat Kohli Controversy: Virat Kohli ने ये वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद वह ट्रोल होने लगे। हालांकि विराट कोहली को ट्रोल होते देख उनके फैंस के भी ट्वीट आने लगे, और विराट के बचाव में ट्वीट भी टेन्डिंग पर आ गया।

Editors pick