Cricket
India Cricket Overhaul: कप्तान रोहित शर्मा का टी20 से संन्यास का कोई इरादा नहीं, कहा -‘आईपीएल के बाद सोचूंगा’ Follow Live Updates

India Cricket Overhaul: कप्तान रोहित शर्मा का टी20 से संन्यास का कोई इरादा नहीं, कहा -‘आईपीएल के बाद सोचूंगा’ Follow Live Updates

India Cricket Overhaul: भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर (Rohit Sharma T20) पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि उनका टी20 क्रिकेट छोड़ने का अभी कोई प्लान नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसके बारे में वह आईपीएल (IPL 2023) के बाद सोचेंगे। हार्दिक […]

India Cricket Overhaul: भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर (Rohit Sharma T20) पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि उनका टी20 क्रिकेट छोड़ने का अभी कोई प्लान नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसके बारे में वह आईपीएल (IPL 2023) के बाद सोचेंगे। हार्दिक पांड्या के नेतृत्त्व में नई टी20 शुरुआत की चर्चाओं के बीच रोहित शर्मा ने गुवाहटी में श्रीलंका मैच (IND vs SL 1st ODI) से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिए। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

India Squad NZ Series: रोहित और विराट टी20 टीम से हो सकते हैं बाहर, इनसाइडस्पोर्ट को BCCI सूत्र ने बताया न्यूजीलैंड सीरीज के लिए आज टीम चुनने बैठेगी नई चयन समिति: Follow Live Updates

भारत के टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि उनकी ‘टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को छोड़ने’ की कोई योजना नहीं है।

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच की पूर्व शाम पर कहा, ‘‘पहली बात यह है कि लगातार मैच खेलना संभव नहीं है। आपको उन्हें (सभी प्रारूप के खिलाड़ियों को) पर्याप्त विश्राम देने की जरूरत है। मेरे साथ भी यही स्थिति है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने है। इस मामले में आईपीएल के बाद कुछ सोचूंगा। मैंने प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है।’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों की माने तो बोर्ड चाहता है कि 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक के नेतृत्व में एक युवा टीम तैयार की जाए। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज के लिए रोहित, पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुभवी लोकेश राहुल को छोटे प्रारूप की टीम में शामिल नहीं किया गया था।

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि, “दुर्भाग्य से, उन्हें (कोहली-रोहित) न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुना या उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। यह उन्हें टीम से बाहर करने के लिए नहीं किया जा रहा, हमें लगता है कि हमें स्थानांतरित करने और भविष्य के लिए टीम तैयार करने की आवश्यकता है। अंत में, यह चयनकर्ताओं को निर्णय लेना होगा और संबंधित से बात करनी होगी।”

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को यह भी बताया, “चेतन और उनकी टीम न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी। श्रीलंका सीरीज से वनडे टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। लेकिन यह चयनकर्ताओं पर निर्भर है कि वे टी20 टीम के साथ प्रयोग करेंगे या नहीं।”

अधिकारी ने कहा, “हर टीम की शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए प्लान बनाती है। वनडे विश्व कप अभी हमारा शार्ट टर्म प्लान है, वहीं T20 वर्ल्ड कप को निश्चित रूप से अभी लॉन्ग टर्म प्लान माना है। चक्र शुरू हो चुका है लेकिन हमें विश्व कप की तैयारी जारी रखने के लिए इस साल इतने टी20 नहीं मिलेंगे। इसके बजाय, हमें उन अवसरों की तलाश करनी होगी जहां हम टीम को तैयार कर सकें। अगर आप मौजूदा टीम को देखें तो यह सही मिश्रण है। हमें केवल गेंदबाजी में अनुभव चाहिए।”

India Cricket Overhaul: कप्तान रोहित शर्मा का टी20 से संन्यास का कोई इरादा नहीं, कहा -‘आईपीएल के बाद सोचूंगा’ Follow Live Updates

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick