Cricket
India Cape Town records: भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला केपटाउन में, पढ़ें इस मैदान पर क्या है इंडिया का रिकॉर्ड

India Cape Town records: भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला केपटाउन में, पढ़ें इस मैदान पर क्या है इंडिया का रिकॉर्ड

India Cape Town records: भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला CapeTown में, India vs South Africa records, Indian Newlands
India vs South Africa records, Indian Newlands, CapeTown: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, केपटाउन (India Cape Town records) में खेला जाएगा। अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने जहां पहला मैच 113 रनों से […]

India vs South Africa records, Indian Newlands, CapeTown: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, केपटाउन (India Cape Town records) में खेला जाएगा। अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने जहां पहला मैच 113 रनों से अपने नाम किया था तो वहीं जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में भारत की नजर आखिरी टेस्ट जीत सीरीज अपने नाम करने की पर होगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

केपटाउन में खराब है भारत का रिकॉर्ड

India Cape Town records, India vs South Africa: भारत की निगाहें भले ही सीरीज जीत पर हों पर केपटाउन में टीम का रिकॉर्ड काफी खराब है। न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है वहीं दो मैच ड्रा हुए हैं। भारतीय टीम यहां एक भी मैच जीतने में नाकाम रही। ऐसे में भारत को सीरीज जीतकर इतिहास रचने के लिए इतिहास बदलना होगा।

  • टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को न्यूलैंड्स, केपटाउन में कभी नहीं हराया है। इस मैदान पर दो टेस्ट ड्रा हुए जबकि तीन बार हार का सामना करना पड़ा। भारत केपटाउन में पिछला मुकाबला 72 रन से हारा था।
  • कगिसो रबाडा ने इस मैदान पर 6 मैचों में 35 विकेट लिए हैं। ऐसे में भारतीय टीम को उनसे सतर्क रहने की जरूरत होगी। रबाडा सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में भी अपने प्रदर्शन से भारतीय खिलाड़ियों को परेशान कर चुके हैं।
  • दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने जोहानिसबर्ग में मैच जिताऊ पारी खेली थी। वहीं केपटाउन में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने यहां 10 टेस्ट मेचों में 708 रन जड़े हैं। इसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
Match results (IND vs SA at Capetown)- India are 0-3 behind to Proteas
Team 1 Team 2 Winner Margin Match Date Scorecard
South Africa India drawn Jan 2-6, 1993 Test # 1209
South Africa India South Africa 282 runs Jan 2-6, 1997 Test # 1349
South Africa India South Africa 5 wickets Jan 2-6, 2007 Test # 1827
South Africa India drawn Jan 2-6, 2011 Test # 1988
South Africa India South Africa 72 runs Jan 5-8, 2018 Test # 2292
  • केपटाउन में खेले गए कुल टेस्ट: 58
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती: 23
  • दूसरी बल्लेबाजी करते हुए जीती: 24
  • उच्चतम टेस्ट स्कोर: 651 ऑल आउट (दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया)
  • न्यूनतम टेस्ट स्कोर: 35 ऑल-आउट SA बनाम ENG

India vs South Africa records, Indian Newlands, CapeTown: क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick