Cricket
IND W vs AUS W Day-Night Test: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Ellyse Perry ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

IND W vs AUS W Day-Night Test: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Ellyse Perry ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

IND W vs AUS W Day-Night Test, IND W vs AUS W, Ellyse Perry, Ellyse Perry record, India vs Australia, Ind vs Aus, Ind vs Aus live score, Ind vs Aus live
IND W vs AUS W Day-Night Test- Ellyse Perry record: ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने शनिवार ( 2 अक्टूबर) महिला क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट लेने के साथ 5000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (India vs […]

IND W vs AUS W Day-Night Test- Ellyse Perry record: ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने शनिवार ( 2 अक्टूबर) महिला क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट लेने के साथ 5000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (India vs Australia) के बीच एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच क्वींसलैंड में खेला जा रहा है। 30 साल की पैरी ने 143वें ओवर में पूजा वस्त्राकर आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।

IND W vs AUS W Day-Night Test- Ellyse Perry record: एकदिवसीय मैचों में पेरी के नाम 152 विकेट के साथ 3,135 रन हैं। जबकि सबसे छोटे प्रारूप टी20 में उनके नाम 115 विकेट के साथ 1243 रन हैं। भारत ने वर्षा से प्रभावित एकमात्र दिन-रात्रि महिला क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को यहां पहली पारी आठ विकेट पर 377 रन बनाकर घोषित की। दीप्ति शर्मा के 167 गेंद में 66 रन बनाकर आउट होने के कुछ देर बाद भारत ने पारी घोषित की।

ये भी पढ़ें- AUS-W vs IND-W: Smriti Mandhana ने जड़ा पहला पिंक बॉल शतक, तो उन्हें देख फिल्मी मूड में आईं Harleen Deol, जानिए क्या कहा

India vs Australia- Ellyse Perry: दीप्ति ने अपनी पारी में आठ चौके जड़े। वह डिनर ब्रेक के बाद आउट हुई। इससे पहले स्मृति मंधाना ने भी 127 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया की ओर से सोफी मोलिन्यु, एलिस पैरी और स्टेला कैंपबेल ने दो-दो विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने तेजी से रन जुटाने के बजाय धीमी गति से रन बनाये जिससे ऐसा लग रहा है कि दोनों टीमें नतीजे के बजाय ड्रा से संतुष्ट रहना चाहेंगी क्योंकि खराब मौसम के कारण मैच का काफी खेल खराब हो गया।

India vs Australia- Ellyse Perry: तानिया और दीप्ति ने इस 45 रन की साझेदारी के लिये 28 से ज्यादा ओवर तक बल्लेबाजी की। स्टेला कैंपबेल ने तानिया का विकेट झटका जो उनका पहला टेस्ट विकेट भी है। यह कैच विकेट के पीछे एलिसा हीली ने लपका। भारतीय टीम ने हालांकि ज्यादा विकेट नहीं गंवाये लेकिन बल्लेबाजों ने सपाट दिख रही पिच पर लूज गेंदों का फायदा नहीं उठाया। दीप्ति ने 12 रन से दिन की शुरुआत की थी, उन्होंने 148 गेंद में पांच चौकों की मदद से अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।

Editors pick