Cricket
IND-W PAK-W Pitch Report: कैसी है केप टाउन की पिच? जानें यहां गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद: Follow LIVE UPDATE

IND-W PAK-W Pitch Report: कैसी है केप टाउन की पिच? जानें यहां गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद: Follow LIVE UPDATE

IND-W PAK-W Pitch Report: कैसी है केप टाउन की पिच? जानें यहां गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद: Follow LIVE UPDATE
IND-W PAK-W Pitch Report: भारत बनाम पाकिस्तान (IND-W vs PAK-W LIVE) के बीच महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 WC) में आज मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले में दोनों टीमों (India vs Pakistan) के बीच भिड़ंत न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (Newlands Cricket Ground), केप टाउन में होगी। बता दें कि, इस मैच में भारत-पाकिस्तान […]

IND-W PAK-W Pitch Report: भारत बनाम पाकिस्तान (IND-W vs PAK-W LIVE) के बीच महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 WC) में आज मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले में दोनों टीमों (India vs Pakistan) के बीच भिड़ंत न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (Newlands Cricket Ground), केप टाउन में होगी। बता दें कि, इस मैच में भारत-पाकिस्तान (IND-W vs PAK-W) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। तो आइए जानते हैं कैसी है केप टाउन की पिच (Cape Town Pitch Report)।  क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

केप टाउन की पिच रिपोर्ट

न्यूलैंड्स केप टाउन की पिच गेंदबाजी के अनुकूल पिच है। इस पर मुख्य रूप से तेज गेंदबाज कारगर साबित होते हैं। यह पिच तेज गेंदबाजों को कुछ उछाल और स्विंग प्रदान करती है। यहां की पिच पर अधिकतर मुकाबले कम स्कोर के होते हैं। यह पिच दक्षिण अफ्रीका की उन पिचों में से है। जो मध्य ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को भी मदद प्रदान करती है। खासकर दूसरी पारी में जब पिच कुछ टूट जाती है।

मैच डिटेल

मुकाबला- भारतीय महिला बनाम पाकिस्तान महिला, महिला टी20 विश्व कप का चौथा मैच

दिन और समय- 12 फरवरी (रविवार), शाम- साढ़े 6 बजे से

जगह- न्यूलैंड्स, केप टाउन

IND-W vs PAK-W लाइव स्ट्रीमिंग

गौरतलब है कि, महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 के सभी मैचों की प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। जबकि टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।

IND-W PAK-W Cape Town Pitch Report: कैसी है केप टाउन की पिच? जानें यहां गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद: Follow LIVE UPDATE

टी20 विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

पाकिस्तान टीम: बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नशरा संधू, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick