Cricket
IND vs ZIM: पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने शिखर धवन को कप्तानी से हटाने के फैसले नाखुश हैं, बोले- ‘केएल राहुल को बतौर खिलाड़ी सीरीज खेलनी चाहिए थी’

IND vs ZIM: पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने शिखर धवन को कप्तानी से हटाने के फैसले नाखुश हैं, बोले- ‘केएल राहुल को बतौर खिलाड़ी सीरीज खेलनी चाहिए थी’

IND vs ZIM: पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने शिखर धवन को कप्तानी से हटाने के फैसले नाखुश हैं, बोले- ‘केएल राहुल को बतौर खिलाड़ी सीरीज खेलनी चाहिए थी’
IND vs ZIM: केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद अभ्यास करना शुरू कर दिया है। वहीं अब उनकी वापसी के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को हटाकर केएल राहुल को टीम की कमान सौंप दी है जबकि उपकप्तान धवन हैं। लेकिन बीसीसीआई के इस फैसले से […]

IND vs ZIM: केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद अभ्यास करना शुरू कर दिया है। वहीं अब उनकी वापसी के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को हटाकर केएल राहुल को टीम की कमान सौंप दी है जबकि उपकप्तान धवन हैं। लेकिन बीसीसीआई के इस फैसले से पूर्व चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) नाखुश हैं। वहीं भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

IND vs ZIM: Former selector Saba Karim questions decision to remove Shikhar Dhawan as captain, says ‘KL Rahul should have played series as player only, not captain’
IND vs ZIM: पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने शिखर धवन को कप्तानी से हटाने के फैसले नाखुश हैं, बोले- ‘केएल राहुल को बतौर खिलाड़ी सीरीज खेलनी चाहिए थी’

मीडिया से बातचीत के दौरान सबा करीम ने कहा, “केएल राहुल को केवल एक सदस्य के रूप में सीरीज खेलनी चाहिए थी, उन्हें कप्तान या उप-कप्तान बनाना इतना महत्वपूर्ण नहीं है। वह लंबे ब्रेक के बाद आ रहे हैं। शिखर धवन टीम के एक वरिष्ठ सदस्य हैं जिन्होंने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान के रूप में घोषणा करने के बाद आपको उसे महत्व देना होगा।

https://twitter.com/imsudarshan85/status/1548199193545945088

वेस्टइंडीज में पिछली सीरीज पर नजर डालें तो शिखर हमेशा युवाओं को प्रोत्साहित करते नजर आते थे, जिन्होंने बदले में अपना सबकुछ झोंक दिया। उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया, साथ ही बड़े रन भी बनाए। लेकिन, यह देखा जाना बाकी है कि क्या खिलाड़ी पिछले तीन एकदिवसीय मैचों के अपने स्कोर को दोहराने में सक्षम होगा। उन्होंने क्रमश: 97, 13 और 58 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: India tour of Zimbabwe: जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, सामने आई खिलाड़ियों की फोटो: Follow IND vs ZIM Live 

IND vs ZIM: Former selector Saba Karim questions decision to remove Shikhar Dhawan as captain, says ‘KL Rahul should have played series as player only, not captain’
IND vs ZIM: पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने शिखर धवन को कप्तानी से हटाने के फैसले नाखुश हैं, बोले- ‘केएल राहुल को बतौर खिलाड़ी सीरीज खेलनी चाहिए थी’

IND vs ZIM: दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, सुहुमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

जिम्बाब्वे टीम: बर्ल रयान, चकबवा रेजिस (कप्तान), चिवांगा तनाका, इवांस ब्रैडली, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, कैतानो ताकुदज़वानाशे, मदांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमनी तदिवानाशे, मसारा जॉन, मुन्योंगा टोनी, नगारवा रिचर्ड, न्याउची विक्टर, रज़ाउची विक्टर, सिकंदर, शुंबा मिल्टन, तिरिपानो डोनाल्ड।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick